All for Joomla All for Webmasters
टेक

Vi की Airtel-Jio को चुनौती! नया 296 रुपये वाला प्लान लॉन्च, 30 दिनों तक अनलिमिटेड Data और Calling

vodafone

वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से एक नया प्री-पेड प्लान लॉन्च किया गया है। यह रिचार्ज प्लान 296 रुपये में आता है। बता दें कि जियो और एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान मार्केट में पहले से मौजूद थे। जियो और एयरटेल के दोनों प्लान में समान बेनिफिट्स ऑफर किए जाते थे। जिसकी टक्कर में Vi ने भी 296 रुपये में एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसने एयरटेल और जियो के दबदले वाले क्षेत्र में चुनौती दी है।

ये भी पढ़ें–PF Balance Check: पीएफ का बैलेंस करना है चेक तो ये है तरीका, आसानी से जांच पाएंगे अमाउंट

वोडाफोन-आइडिया का 296 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन-आइडिया के 296 रुपये वाले प्लान में कुल 25GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में कुल 30 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में Vi मूवी और टीवी का मुफ्त सब्सक्रिप्सन ऑफर किया जाता है।

एयरटेल का 296 रुपये वाला प्लान

ये भी पढ़ें–डेबिट कार्ड के मामले में ये एक गलती पड़ सकती है महंगी, खाली हो सकता है आपका अकाउंट

एयरटेल के 296 रुपये वाले प्लान में कुल 25GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में कुल 30 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है। साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 की सुविधा मिल रही है। यह प्लान फ्री हैलो ट्यून और फ्री म्यूजिक के साथ आता है। इस प्लान में FASTag पर 100 रुपये कैशबैक दिया जा रहा है।

रिलायंस जियो का 296 रुपये वाला प्लान

ये भी पढ़ें–PAN Card: 31 मार्च तक किसी भी हालत में कर लें पैन कार्ड से जुड़ा ये काम, वरना होने वाली है ये दिक्कतें

रिलायंस जियो के 296 रुपये वाले प्लान में कुल 25GB डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इस प्लान में कुल 30 दिनों की वैधता मिलती है। साथ ही जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड, जियो सिक्योरिटी दी जा रही है।

कौन सा प्लान है बेस्ट

ये भी पढ़ें–Income Tax बचाने का है अच्छा मौका, नोट करें 31 मार्च की तारीख, सरकार दे रही ये सुविधाएं

वोडाफोन-आइडिया, जियो और एयरटेल के प्लान में एक समान बेनिफिट्स मिलते हैं। हालांकि Vi सिंगल बेनिफिट्स के साथ आता है। जबकि जियो और एयरटेल में ज्यादा ऐड ऑन बेनिफिट्स मिलते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top