All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Indian Railways: आपको भी होली पर घर जाने को कराया है टिकट, तो जान लें रेलवे का ये बड़ा फैसला!

Railways

Train Cancelled Today: ट्रेनों में सफर करने वालों की संख्या में रोजाना इजाफा होता रहता है और हर दिन रेलवे (Indian Railways) नए नियम लागू करता रहता है. रेलवे कभी चलती ट्रेनों को कैंसिल कर देता है तो कभी रिशेड्यूल कर देता है. अगर आप भी ट्रेनों में सफर करने की सोच रहे हैं तो पहले ट्रेनों का स्टेटस जान लें. रेलवे ने 349 ट्रेनो को रद्द किया है. आज हम आपको बताएंगे कि कितनी ट्रेनों को रद्द किया गया और कितनी का समय बदला गया.

ये भी पढ़ें–डेबिट कार्ड के मामले में ये एक गलती पड़ सकती है महंगी, खाली हो सकता है आपका अकाउंट

कितनी ट्रेनो को किया गया रद्द 

रेलवे ने आज 349 ट्रेनें रद्द की हैं. जिनमें से 296 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द कर दी गई हैं. 53 ट्रेनों को फिलहाल रद्द किया गया है. 29 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और 42 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. वे सभी आज अपने समय से अलग चलेंगे और अपने रास्‍तों से अलग चलेगी.

ये भी पढ़ें–Income Tax बचाने का है अच्छा मौका, नोट करें 31 मार्च की तारीख, सरकार दे रही ये सुविधाएं

कौन कौन सी ट्रेनें रद्द हुई है

रेलवे ने दिल्ली सराय रोहिल्ला-फरुखनगर के बीच चलने वाली  ट्रेन, प्रयागराज संगम से- अयोध्या कैंट के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन, अमृतसर जंक्शन से कोलकाता टर्मिनल के बीच चलने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस, छपरा से लखनऊ के बीच चलने वाली एक्‍सप्रेस, चंदनपुर से हावड़ा जंक्‍शन आने वाली हावड़ा लोकल और गोरखपुर से वाराणसी आने वाली मेल एक्‍सप्रेस ट्रेन. रेलवे ने इन सारी ट्रेनों को रद्द किया है. 

ये भी पढ़ें–Gold Price Today: गोल्‍ड ज्‍वैलरी में बड़ी ग‍िरावट, खरीदने का सबसे सही मौका; इतने में म‍िल रहा 10 ग्राम

ऐसे देखें ट्रेनों का करंट स्टेटस

ये भी पढ़ें– Bank Holiday: इस महीने 12 दिन बैंक बंद… आज ही निपटा लें जरूरी काम, ये रही पूरी लिस्ट

रेलवे की रद्द हुई ट्रेनों का स्टेटस चेक करने के लिए आपको रेलवे की वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाकर आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top