All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holiday: इस महीने 12 दिन बैंक बंद… आज ही निपटा लें जरूरी काम, ये रही पूरी लिस्ट

Bank Holiday

Bank Holiday In March 2023: मार्च का महीना शुरू हो गया है और इसमें होली, नवरात्रि और रामनवमी समेत कई त्योहार पड़ रहे हैं. इनके चलते देश भर में बैंकों में छुट्टियां रहेंगी. इसलिए अगर इस महीने आप बैंक से जुड़े किसी काम के लिए घर से निकलें, तो पहले RBI की बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें.

ये भी पढ़ें– Five Day Working in Banks: बैंक ग्राहकों के ल‍िए बड़ी खबर, बदल जाएगा बैंक खुलने-बंद होने का समय; जान‍िए क्‍यों

आज से मार्च 2023 की शुरुआत हो गई है. इस महीने होली (Holi) समेत कई फेस्टिवल सेलिब्रेट किए जाएंगे और इन्हें लेकर बैंकों में भी छुट्टियां रहेंगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने के लिए Bank Holiday लिस्ट जारी कर दी है, जिसके मुताबिक, कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार समेत रविवार के साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं.

Holi, रामनवमी समेत ये पर्व

ये भी पढ़ें– EPS 95 : रिटायर्ड कर्मचारी भी चुन सकते हैं हायर पेंशन का ऑप्‍शन, कहां और कैसे करें अप्‍लाई, क्‍या-क्‍या डॉक्‍यूमेंट लगेंगे

इस महीने हफ्तेभर बाद रंगों का पर्व होली है और इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. इसके अलावा गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ पहला नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष और रामनवमी भी मार्च में ही पड़ रहे हैं. हालांकि, त्योहार अलग-अलग राज्यों के आधार पर हैं और इसकी के मुताबिक, रिजर्व बैंक अपनी बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. ऐसे में विभिन्न त्योहारों और आयोजनों के मद्देनजर Bank Holiday अलग-अलग हो सकते हैं. इन त्योहारों के अलावा मार्च में रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार को मिलाकर कुछ 6 साप्ताहिक अवकाश भी हैं. मार्ड महीने में पहला बैंक हॉलिडे 3 मार्च को पड़ रहा है, तो वहीं आखिरी छुट्टी 30 मार्च को होगी.

इन तारीखों पर बंद रहेंगे बैंक

ये भी पढ़ें– उल्टी गिनती शुरू, PAN कार्ड को लेकर अनदेखा किया फरमान तो बिगड़ सकता है आपका काम, जानें काम की बात

03 मार्च चापचर कूट

05 मार्च रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

07 मार्च होली/ होलिका दहन/ डोल जात्रा

08 मार्च धुलेटी/ डोल जात्रा/ होली/ याओसांग (दूसरा दिन)

09 मार्च होली (पटना)

11 मार्च दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

12 मार्च रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

19 मार्च रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

22 मार्च गुड़ी पाड़वा/ उगाडी/ बिहार दिवस/प्रथम नवरात्र/ तेलुगु नववर्ष

25 मार्च चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)

26 मार्च रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

30 मार्च राम नवमी

ऑनलाइन पूरे कर सकेंगे बैंकिंग काम

बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन (Online Banking) कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी Bank Holiday लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करती है. आप अपने मोबाइल पर इस लिंक ( https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top