All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

भारत सरकार का बड़ा फैसला! पेपर बोर्डिंग पास की जरूरत खत्म, एयरपोर्ट में एंट्री के लिए करना होगा ये काम

दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरटेर (DIAL) ने घोषणा कर दी है कि मार्च 2023 के अंत तक टर्मिनल 2 और 3 के सभी एंट्री और बोर्डिंग गेट्स पर DigiYatra सुविधा शुरू कर दी जाएगी। वहीं, अप्रैल तक यह सुविधा दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल 1 के एंट्री गेट तक भी पहुंचा दी जाएगी। DigiYatra सर्विस में पेपरलेस और कॉन्टैक्टलेस ट्रैवल किया जा सकेगा। इसमें फेशियल रिक्गनीशन सिस्टम से वेरिफिकेशन होगी। इसी के जरिए बोर्डिंग पास से लिंक्ड पैसेंजर को वेरिफाई किया जा सकेगा।

पेपर बोर्डिंग पास वेरिफिकेशन को खत्म करते हुए नई ई-सुविधा एंट्री गेट्स, बोर्डिंग गेट्स और सिक्योरिटी चेक करने के प्रोसेसर को तेज करेगी। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी। इससे करीब 15 से 25 मिनट बचाए जा सकेंगे। चलिए जानते हैं क्या है DigiYatra…

ये भी पढ़ें–Ration Card: सरकार से फ्री राशन लेने वालों की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, खाद्य मंत्री ने द‍िया नया आदेश

क्या है DigiYatra:

मिनस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने DigiYatram पेश किया था। यह सेवा शुरू में दिल्ली, बेंगलुरु और वाराणसी हवाई अड्डों पर शुरू की गई थी और आने वाले महीनों में इसे और अधिक डॉमेस्टिक हवाई अड्डों पर उपलब्ध कराया जाएगा। DigiYatra के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद, यात्री पेपरलेस ट्रैवल के लिए डिजीयात्रा ऐप में अपने ट्रैवल की डिटेल्स सेव कर सकते हैं। यह ई-सिस्टम आधार से जुड़ा हुआ है। यह बोर्डिंग गेट्स पर फास्ट चेकिंग करता है। आइए जानते हैं कैसे करें DigiYatra पर रजिस्टर।

DigiYatra पर कैसे करें रजिस्टर:

सबसे पहले आपको DigiYatra ऐप को डाउनलोड और ओपन करना होगा।

फिर अपनी डिजियात्रा आईडी बनानी होगी। इसमें आपको नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आइडेंटिटी प्रूफ देना होगा।

सभी डॉक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद आपको DigiYatra ID दे दी जाएगी।

ये भी पढ़ें–SBI UPI : ट्रांजेक्‍शन हो गया फेल, पर खाते से कट गए पैसे, घबराएं नहीं करें 2 काम, पाई-पाई मिलेगी वापस

अगर आपने आधार डिटेल्स दी हैं तो डिजीयात्रा के लिए आपका वेरिफिकेशन ऑनलाइन होगा क्योंकि आधार कार्ड में आपकी बायोमेट्रिक जानकारी होती है। हालांकि, अगर आपने आधार डिटेल्स जमा नहीं की हैं तो आपको एयरपोर्ट पर CISF से कॉन्टैक्ट करके मैन्युअल रूप से अपनी आईडी वेरिफाई करानी होगी।

एयरपोर्ट पर कैसे इस्तेमाल करें DigiYatra:

ये भी पढ़ें– जनवरी 2023 में आधार कार्ड से हुए ऑथेंटिकेशन ट्रांजैक्शन, 9029.28 करोड़ से ज्यादा हुई कुल लेनदेन की संख्या

वेरिफिकेशन के बाद आपको एंट्री गेट पर ई-टिकट या बोर्डिंग पास को स्कैन करना होगा।

क्यूआर कोड स्कैनर आपकी आईडी और ट्रैवल डिटेल्स को वेरिफाई करेगा और डिजीयात्रा आईडी फेस की पहचान करके वेरिफिकेशन करेगा। प्रोसेस पूरा होने के बाद ई-गेट खुल जाएगा और आप अंद जा पाएंगे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top