Imran Khan Speech Ban in Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) इस समय चौतरफा मार झेल रहा है. एक तरफ वहां की जनता जहां दाने-दाने के लिए तरस रही है वहीं पाकिस्तान के सियासतदान आपस में ही गुत्थमगुत्था कर रहे हैं. शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif) सरकार ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के भाषण ‘लाइव और रिकॉर्डेड’ के प्रसारण पर बैन लगा दिया है.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) में आर्थिक संकट (Pakistan Economic Crisis) के साथ-साथ सियासी संकट (Pakistan Political Crisis) भी बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) और शहबाज शरीफ सरकार (Shahbaz Sharif) के बीच टकराव जारी है. इस बीच खबर है कि पाकिस्तान सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के भाषण या प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण पर बैन लगा दिया है. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (PEMRA) ने इसे लेकर कहा कि इमरान खान से जुड़ा कोई भी वीडियो चाहे वह रिकॉर्डेड या लाइव हो, उसके किसी भी सैटेलाइट टीवी नेटवर्क पर प्रसारण से रोक लगाई जाती है.
ये भी पढ़ें– Pakistan में सातवें आसमान पर महंगाई, टूटा 58 साल का रिकॉर्ड; दाने-दाने के लिए मोहताज हुए लोग
ANI ने पाकिस्तान स्थित टीवी नेटवर्क ARY के हवाले से बताया कि PEMRA ने अपने एक बयान में कहा कि ‘यह देखा गया है कि इमरान खान अपने भाषणों और बयानों में लगातार आधारहीन आरोप लगाकर राज्य संस्थानों पर आरोप लगा रहे हैं और राज्य संस्थानों और अधिकारियों के खिलाफ अपने भड़काऊ बयानों के माध्यम से नफरत फैलाने वाले भाषण फैला रहे हैं. यह कानून और व्यवस्था के रखरखाव के लिए प्रतिकूल है. इससे सार्वजनिक शांति भंग होने की संभावना है.’
भाषण दिखाने वाले का लाइसेंस होगा रद्द
PEMRA ने कहा कि इस तरह के भाषणों का प्रसारण करना संविधान और उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन है. PEMRA ने टीवी चैनलों को चेताया कि इसका पालन नहीं करने पर उनके लाइसेंस को निलंबित किया जा सकता है. यह पहली बार नहीं है जब PEMRA ने टीवी चैनलों पर खान के भाषणों के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया है.
इमरान खान के भाषण के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाने पर टिप्पणी करते हुए PTI के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि ‘बेहद शर्मनाक हरकत, हम इसकी घोर निंदा करते हैं. लगता है इस हुकूमत का फासीवाद कभी खत्म नहीं होगा, यहां तक कि इमरान खान की एक क्लिप भी अब उन्हें डराती है. इस फासीवाद का बदला पाकिस्तान की जनता चुनाव में लेगी!’
ये भी पढ़ें– Imran Khan के घर पहुंची पुलिस, तोशाखाना केस में कर सकती है गिरफ्तार
इमरान की नहीं हो पाई गिरफ्तारी
रविवार को पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके लाहौर के ज़मां पार्क स्थित घर पहुंची. लेकिन वह अपने घर पर मौजूद नहीं थे. बता दें कि इमरान खान को तोशखाना मामले में पुलिस गिरफ्तार करने उनके घर पहुंची थी. इस बीच भारी संख्या में उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया. तोशखाना मामले में कोर्ट के सामने पेश होने में लगातार विफल रहने के बाद इस्लामाबाद की एक अदालत ने 28 फरवरी को इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. हालांकि सात मार्च को अदालत में पेश होने का हवाला देकर वह इससे बच गए.
इमरान खान ने अपने घर के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वह कभी किसी व्यक्ति या संस्थान के आगे नहीं झुके हैं. उन्होंने सत्तारूढ़ दलों के नेताओं पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने अपनी संपत्ति विदेशों में जमा कर रखी है और उन्हें पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा ने कानूनी मामलों में संरक्षण दिया है. (भाषा इनपुट के साथ)