All for Joomla All for Webmasters
समाचार

देशभर में दलितों को पार्टी से जोड़ेगी BJP, अंबेडकर जयंती से शुरू होगा ‘घर-घर जोड़ो’ अभियान, देखें पूरा शेड्यूल

Lok Sabha elections 2024: भारतीय जनता पार्टी देशभर से दलित वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान शुरू कर रही है. अनुसूचित जाति के लोगों को जोड़ने और योजनाओं का लाभ देने के लिए बीजेपी 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती से 5 मई बुध जयंती तक ‘घर घर जोड़ो’ अभियान चलाएगी. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी का यह बड़ा कार्यक्रम है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंउत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां चेक करें टाइमिंग्स और रूट

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने साथ पिछड़ों के साथ दलित और आदिवासियों को जोड़ने को लेकर खासी सक्रिय नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी देशभर में दलित समुदाय के भीतर सीधी पैठ बनाने के मकसद से बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है और इसे 14 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा. इस अभियान की सफलता के लिए बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के साथ ही बीजेपी के बड़े नेता खासे सक्रिय रहेंगे. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी दलित वर्ग के लोगों के बीच एक कार्यक्रम कर सकते हैं.

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की नजर लोकसभा चुनाव 2024 पर है. बीजेपी 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव की तरह ही 2024 में भी पूरी तरह जाति समीकरणों को साधते हुए ‘सबका साथ सबका विकास’ के नारे को लेकर आगे बढ़ना चाहती है. इसमें बीजेपी की नजर देश भर के 17 फीसदी दलित समुदाय के वोटर पर है. इसी को लेकर भाजपा अंबेडकर जयंती के दिन 14 अप्रैल से इस अभियान को शुरू करेगी और 5 मई तक देश भर की दलित बस्तियों में बीजेपी नेता प्रवास करेंगे.

ये भी पढ़ेंहोली के बाद घूमिये ये 3 जगहें, अभी से बना लीजिए प्लान, टूरिस्टों के बीच हैं लोकप्रिय

दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा बड़ा आयोजन
14 अप्रैल को बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती से 5 मई बुद्ध जयंती तक चलने वाले पार्टी के ‘घर घर जोड़ो’ अभियान के जरिए, सरकारी योजनाओं के लाभ से अब तक वंचित दलित परिवारों को योजनाओं का लाभ दिलाने की भी योजना है. इस अभियान का समापन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा और उस दिन एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा. इस कार्यक्रम में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दलित समुदाय को संबोधित कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top