All for Joomla All for Webmasters
समाचार

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां चेक करें टाइमिंग्स और रूट

Indian Railways Holi Special Train: अगर आप भी परिवार के साथ होली मनाने के लिए घर जाना चाहते हैं और ट्रेन में आपको सीट नहीं मिल रही है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेल का उत्तर मध्य रेलवे जोन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का जा रहा है.

Indian Railways Holi Special Train: अगर आप भी परिवार के साथ होली मनाने के लिए घर जाना चाहते हैं और ट्रेन में आपको सीट नहीं मिल रही है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेल का उत्तर मध्य रेलवे जोन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने का जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इस होली स्पेशल ट्रेन से सिर्फ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों की ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के भी हजारों लोगों को फायदा होगा. 

ये भी पढ़ेंAdenovirus Alert: नए वायरस से हड़कंप! भारत में यहां 9 दिन में हो गई 36 बच्चों की मौत

उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ये होली स्पेशल ट्रेन प्रयागराज और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 3-3 ट्रिप लगाएगी. रेलवे ने इस होली स्पेशल ट्रेन की डीटेल्स शेयर की हैं. बताते चलें कि भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा के लिए तमाम होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है ताकि यात्री समय पर अपने घर-गांव पहुंचकर परिवार के साथ होली का त्योहार मना सकें.

प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

प्रयागराज से लोकमान्य तिलक टर्मिनल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04115, प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन 6 मार्च से 20 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को शाम 18.00 बजे प्रयागराज से प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 14.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रयागराज तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04116, लोकमान्य तिलक टर्मिनल-प्रयागराज होली स्पेशल ट्रेन 7 मार्च से 21 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को शाम 16.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 16.30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू का राहुल गांधी को जवाब, ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के लोग कर रहे भारत की छवि खराब

किस रूट पर चलाई जाएगी ये होली स्पेशल ट्रेन

लोकमान्य तिलक टर्मिनल और प्रयागराज के बीच चलाई जाने वाली ये होली स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान कल्याण, नासिक, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़ और नैनी रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस ट्रेन में सेकेंड क्लास एसी के 3, थर्ड क्लास एसी के 8, स्लीपर क्लास के 3 और एसएलआर क्लास के 2 डिब्बे सहित कुल 16 डिब्बे लगाए जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top