बता दें कि पैन-आधार लिंक करने के अलावा म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन, टैक्स सेविंग्स इन्वेस्टमेंट, पीएम वय वंदना योजना में निवेश और SBI की अमृत कलश स्कीम में निवेश जैसे कई जरूरी काम आपको 31 मार्च से पहले ही पूरे करने होंगे.
नई दिल्ली. आने वाले 31 मार्च को फाइनैंशियल ईयर 2022-23 खत्म हो जाएगा और 1 अप्रैल से नया फाइनैंशियल ईयर शुरू हो जाएगा. इस आखिरी महीने में आपको कई जरूरी काम पूरे करने हैं. सरकार ने ऐसे कई काम पूरे करने के लिए 31 मार्च की डेडलाइन तय की है. पैन कार्ड को आधार से लिंक करने का भी यह आखिरी मौका है. अगर आपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया तो आपका पैन इनएक्टिव हो जाएगा.
ये भी पढ़ें– Income Tax Benefits On Home Loan: होम लोन लेने पर मिलता है आयकर लाभ, जिसके बारे में जानकारी है जरूरी
आपको बता दें कि पैन-आधार लिंक करने के अलावा म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन, टैक्स सेविंग्स इन्वेस्टमेंट, पीएम वय वंदना योजना में निवेश और SBI की अमृत कलश स्कीम में निवेश जैसे कई जरूरी काम आपको 31 मार्च से पहले ही पूरे करने होंगे. आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.
1 अप्रैल को इनएक्टिव हो जाएगा पैन कार्ड
अगर आपने अभी तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं कराया है तो जल्द ही यह काम निपटा लें. बता दें कि 31 मार्च 2023 तक आप 1000 रुपये लेट फीस के साथ पैन को आधार से लिंक करा सकते हैं. 30 जून 2022 के बाद से ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) पैन को आधार से लिंक कराने के लिए 1000 रुपये लेट फीस ले रहा है.
म्यूचुअल फंड अकाउंट हो सकता है फ्रीज
अगर आपने म्यूचुअल फंड में नॉमिनेशन की प्रोसेस को अभी तक पूरा नहीं किया है तो इसे तुरंत कर दें. आपको बता दें कि सभी फंड हाउस ने इसके लिए 31 मार्च की डेडलाइन तय की है. इस तारीख तक अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके म्यूचुअल फंड अकाउंट को फ्रीज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें– SGB: केवल ₹5,611 रुपये में सरकार से खरीदें प्योर सोना, आज से 5 दिन तक मौका, जानिए क्यों है फायदे का सौदा
टैक्स सेविंग्स इन्वेस्टमेंट
अगर आपने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अभी तक टैक्स इनवेसटमेंट नही किया है तो जल्द ही कर दें. आप PPF, सुकन्या समृद्धि योजना, 5 साल की FD और ELSS आदि में निवेश करके सेक्शन 80C टैक्स छूट ले सकते हैं. इसके लिए आपको इस तरह स्कीम में 31 मार्च तक निवेश करना होगा.
पीएम वय वंदना योजना
अगर कोई वरिष्ठ नागरिक पीएम वय वंदना योजना में निवेश करना चाहते हैं तो 31 मार्च, 2023 की इसकी आखिरी तारीख है. इस योजना को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. ऐसे में आप इसमें केवल 31 मार्च तक ही निवेश कर सकते हैं. पीएम वय वंदना योजना 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना है.