All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

होली पर फ्लाइट वाले उठा रहे ‘नाजायज’ फायदा, पटना-लखनऊ वाले परेशान, पर मिल गया तोड़.. अब बच सकते हैं पूरे ₹13,000

Flight Ticket Fare : होली के त्‍योहार पर घर लौटने की ऐसी उत्‍सुकता रहती है कि आदमी इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार रहता है. इसी सेंटिमेंट का फायदा एयरलाइंस कंपनियां उठाती हैं और टिकट के दाम तीन गुना तक बढ़ा देती हैं. होली पर आप भी इसी मनमाने रवैये के शिकार बन रहे तो इसका एक जुगाड़ है. आप टिकट बुक करते समय इस जुगाड़ का इस्‍तेमाल कर हजारों रुपये बचा सकते हैं.

नई दिल्‍ली. होली का त्‍योहार (Holi Festival) बस एक दिन बाद है और घरों से दूर नौकरी करने गए लोगों में अपने होम टाउन लौटने की जल्‍दबाजी दिख रही है. इसी उत्‍सुकता और जल्‍दबाजी का फायदा इस समय एयरलाइन कंपनियां (Airlines Companies) उठा रही हैं. आलम ये है कि होली के मौके पर पटना से दिल्‍ली और बैंगलोर तक हवाई टिकट का दाम (Flight Ticket Fare) 2 से 3 गुना तक बढ़ गया है. आसमान छूती इन कीमतों से त्‍योहार का रंग फीका पड़ रहा है. अगर आप भी इन महंगे टिकट के बोझ से बचना चाहते हैं तो एक जुगाड़ है. इसका इस्‍तेमाल करके आप पूरे 11 हजार रुपये तक बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंIncome Tax Benefits On Home Loan: होम लोन लेने पर मिलता है आयकर लाभ, जिसके बारे में जानकारी है जरूरी

हम आपको दो बड़ी एयरलाइंस के किराये की तुलना करके पूरा मामला साफ करते हैं. आप खुद देखेंगे कि एक दिन बाद भी टिकट खरीदते हैं तो किराये में हजारों रुपये का अंतर हो जाता है. कंपनियां टिकट की मांग के अनुरूप ही इसकी कीमतों में बढ़ोतरी करती हैं. होली के आसपास के दिनों में टिकट के दाम जहां 10 हजार से ऊपर पहुंच जाते हैं, वहीं कुछ दिन बाद वही टिकट आधे से भी कम दाम में मिल जाता है.

दिल्‍ली से पटना (एयर इंडिया और इंडिगो)
अगर आप होली पर एयर इंडिया में दिल्‍ली से पटना तक का टिकट देखें तो 7 मार्च को इसका किराया 13,935 रुपये दिखा रहा तो 8 मार्च को यह घटकर 4,905 रुपये पहुंच जाता है. दूसरी सस्‍ती एयरलाइंस इंडिगो (Indigo) भी 7 मार्च को दिल्‍ली से पटना तक 8,369 रुपये में टिकट दे रही तो 8 मार्च को यही टिकट 4,615 रुपये में मिल रहा.

पटना से दिल्‍ली (एयर इंडिया और इंडिगो)
आप होली के बाद पटना से वापस दिल्‍ली आ रहे तो एयर इंडिया में 8 मार्च को 3,416 रुपये में टिकट मिल रहा है, लेकिन 9 मार्च को यही टिकट 8,247 रुपये में मिलेगा. 10 मार्च को 10,347 और 12 मार्च (रविवार) को 16,647 रुपये हो जाएगा. लेकिन, आप कुछ दिन घर पर रहकर 16 मार्च को लौटते हैं तो 4,992 रुपये में पटना से दिल्‍ली तक का टिकट मिल जाएगा. आप सीधे 12 हजार रुपये बचा लेंगे. वहीं, इंडिगो में देखें तो 9 मार्च को 7,759 रुपये में पटना से दिल्‍ली का टिकट मिल रहा तो 12 मार्च (रविवार) को 13,540 रुपये का टिकट हो जाता है. लेकिन, आप घर पर कुछ दिन रहकर 15 मार्च को आते हैं तो 5,273 रुपये में ही मिल जाएगा और आप सीधे 8 हजार रुपये बचा लेंगे.

ये भी पढ़ेंSGB: केवल ₹5,611 रुपये में सरकार से खरीदें प्योर सोना, आज से 5 दिन तक मौका, जानिए क्यों है फायदे का सौदा

बैंगलोर से पटना
एयर इंडिया की फ्लाइट में आप बैंगलोर से पटना की टिकट बुक करते हैं तो 7 मार्च को यह 19,308 रुपये में मिल रहा तो 8 मार्च को 9,158 रुपये में मिला जाएगा. इंडिगो की फ्लाइट के लिए 7 मार्च को बैंगलोर से पटना तक 8,419 रुपये देने होंगे तो 8 मार्च को 7,408 रुपये में टिकट बुक हो जाएगा.

पटना से बैंगलोर
त्‍योहार के बाद आप पटना से वापस बैंगलोर लौट रहे हैं तो एयर इंडिया में 9 मार्च को 11,842 रुपये का टिकट मिलेगा, जबकि 12 मार्च (रविवार) को 22,527 रुपये देने पड़ेंगे. वहीं, आप कुछ दिन घर पर रहकर 15 मार्च को वापस लौटते हैं तो यही टिकट 9,647 रुपये में बुक कर पाएंगे. आप सीधे 13 हजार रुपये बचा पा रहे. इसी तरह, इंडिगो की फ्लाइट बुक करनी है तो 9 मार्च को पटना से बैंगलोर के लिए 8,247 रुपये देने होंगे. 12 मार्च यानी रविवार को यही किराया 12,416 रुपये हो जाएगा, लेकिन 16 मार्च को वापस लौटते हैं तो यही टिकट 7,518 रुपये में मिल जाएगा. यानी आपको करीब 5 हजार की बचत होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top