All for Joomla All for Webmasters
वित्त

6 ELSS फंड के आगे पानी भरती है FD, 5 साल में दिया 21 फीसदी तक रिटर्न, टैक्‍स भी जमकर बचाया

tax saving options – टैक्‍स बचाने और बंपर रिटर्न लेने के लिए म्‍यूचुअल फंड की इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम (ELSS) एक बेहतरीन योजना है. ELSS का रिटर्न आमतौर पर बैंक एफडी से ज्‍यादा होता है. 3 साल के लॉक इन पीरियड के साथ आने वाले ईएलएसएस का औसत रिटर्न 12-14 फीसदी है.

ये भी पढ़ें– Income Tax Benefits On Home Loan: होम लोन लेने पर मिलता है आयकर लाभ, जिसके बारे में जानकारी है जरूरी

ELSS में निवेश करने पर सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्‍स छूट मिलती है. ईएलएसएस में पैसा आप एकमुश्त या SIP के माध्‍यम से लगा सकते हैं. AMFI वेबसाइट पर उपलब्‍ध 3 मार्च, 2023 तक के डाटा के अनुसार, आज हम आपको कुछ ऐसे ईएलएसएस के बारे में बताएंगे, जिनसे निवेशकों को 5 साल में 21 फीसदी तक का रिटर्न भी मिला है. (Image : canva)

ये भी पढ़ें– SGB: केवल ₹5,611 रुपये में सरकार से खरीदें प्योर सोना, आज से 5 दिन तक मौका, जानिए क्यों है फायदे का सौदा

क्‍वांट टैक्‍स प्‍लान (Quant Tax Plan) की डायरेक्‍ट योजना का 5 साल का औसत रिटर्न 21.73 फीसदी रहा है. इस तरह रेगुलर प्‍लान ने पांच साल में 19.89 फीसदी तक रिटर्न दिया है. क्‍वांट टैक्‍स प्‍लान निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्‍स को ट्रैक करता है.

ये भी पढ़ें– IAF Agniveervayu: एयरफोर्स में अग्नीवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 17 मार्च से होगी शुरू, 20 मई को है परीक्षा, चेक डिटेल

मिरे एसेट टैक्‍स सेवर फंड (Mirae Asset Tax Saver Fund) के डायरेक्‍ट प्‍लान ने पांच साल में 15.02 फीसदी और रेगुलर प्‍लान ने 13.44 फीसदी रिटर्न निवेशकों को दिया है. यह स्‍कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्‍स को ट्रैक करती है.

ये भी पढ़ें– होली से पहले बढ़ी गैस की कीमत, Bajaj ऐप से सस्ते में बुक कर पाएंगे LPG सिलेंडर, बहुत आसान है प्रोसेस

केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर फंड (Canara Robeco Equity Tax Saver Fund) ने भी पिछले 5 सालों में शानदार रिटर्न निवेशकों को दिया है. इसके डायरेक्‍ट प्‍लान से 5 साल में निवेशकों को 15.38 फीसदी मुनाफा हुआ है तो रेगुलर प्‍लान ने निवेशकों को 14.13 फीसदी रिटर्न मिला है.

ये भी पढ़ें– IAF Agniveervayu: एयरफोर्स में अग्नीवीरों की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 17 मार्च से होगी शुरू, 20 मई को है परीक्षा, चेक डिटेल

कोटक टैक्‍स सेवर फंड (Kotak Tax Saver Fund) में पैसा लगाने वालों को भी खूब मुनाफा पिछले पांच वर्षों में हुआ है. इस फंड के डायरेक्‍ट प्‍लान में पैसा लगाने वालों को 14.31 फीसदी रिटर्न मिला है. रेगुलर प्‍लान ने पांच साल में 12.88 फीसदी मुनाफा दिया है.

ये भी पढ़ें– चाणक्य नीति: पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर करती हैं ये दो आदतें, आज ही बना लें इनसे दूरी

पीजीआईएम इंडिया ईएलएसएस टैक्‍स सेवर फंड (PGIM India ELSS Tax Saver Fund) का नाम भी मोटा रिटर्न देने वाले ईएलएसएस फंडों में शामिल हैं. इस फंड के डायरेक्‍ट प्‍लान ने पांच साल में निवेशकों को 13.59 फीसदी रिटर्न दिया है तो रेगुलर प्‍लान का मुनाफा 11.92 फीसदी सालाना रहा है.

ये भी पढ़ें– 2 महीने बाद आज खुल जाएगा Delhi Ashram Flyover, यात्रा से पहले जान लें एडवाइजरी

बैंक ऑफ इंडिया टैक्‍स एडवांटेज फंड (Bank of India Tax Advantage Fund) के डायरेक्‍ट प्‍लान का पांच साल का औसत रिटर्न 13.32 फीसदी रहा है. इसी तरह इसके रेगुलर प्‍लान ने पांच साल में 12.32 फीसदी मुनाफा निवेशकों को दिया है. यह स्‍कीम निफ्टी 500 टोटल रिटर्न इंडेक्‍स को ट्रैक करती है.

ये भी पढ़ें Pathaan ने तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड, 40 दिन से Box Office पर राज कर रहे शाहरुख, कमाए इतने करोड़

(Disclaimer: यहां बताए गए म्‍यूचुअल फंड वित्‍तीय सलाहकार की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Officenews जिम्मेदार नहीं होगा.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top