All for Joomla All for Webmasters
समाचार

चाणक्य नीति: पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर करती हैं ये दो आदतें, आज ही बना लें इनसे दूरी

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया है जो कि व्यक्ति की जिंदगी को बेहतर और सफल बनाने में मददगार साबित होती हैं.

ये भी पढ़ें2 महीने बाद आज खुल जाएगा Delhi Ashram Flyover, यात्रा से पहले जान लें एडवाइजरी

Chanakya Niti About Husband-Wife: ​आचार्य चाणक्य एक लोकप्रिय कूटनीतिज्ञ रहे हैं और इनकी नीतियों को अपनाकर कई लोगों ने जीवन में सफलता का मुकाम हासिल किया है. आचार्य चाणक्य की इन्हीं नीतियों का संग्रह चाणक्य नीति है.​ जिसमें जीवन से जुड़े कई अहम पहलुओं का जिक्र किया है. इन नीतियों को अपनाकर व्यक्ति अपनी सफलता की सीढ़ी चढ़ सकता है और अपने जीवन को भी खुशहाल बना सकता है. चाणक्य नीति के अनुसार अगर कोई व्यक्ति अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाना चाहता है तो दो आदतों को कभी ना अपनाए. इन आदतों की वजह से आपकी बसी-बसाई गृहस्थी भी बर्बाद हो सकती है. आइए जानते हैं आचार्य चाणक्य के अनुसार कौनसी दो बातें हैं जो कि पति-पत्नी के रिश्ते को कमजोर बनाती हैं. इन आदतों को समय रहते ही छोड़ देना चाहिए.

ये भी पढ़ें– Adenovirus Alert: नए वायरस से हड़कंप! भारत में यहां 9 दिन में हो गई 36 बच्चों की मौत

क्रोध

कहते हैं कि क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है और क्रोध की वजह से व्यक्ति को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि अगर आप दांपत्य जीवन में खुशहाली पाना चाहते हैं तो अपने रिश्ते में कभी क्रोध को जगह न दें. क्योंकि क्रोध पति-प​त्नी के रिश्ते को प्रभावित करता है और कई बार इसकी वजह से व्यक्ति बिना सोचे-समझे गलत फैसले ले लेता है. क्रोध की वजह से व्यक्ति सही-गलत में अंतर करना भूल जाता है. इसलिए पति-पत्नी के रिश्ते में क्रोध को कभी न आने दें. यदि किसी बात पर गुस्सा आ रहा है तो खुद को शांत करें और आराम से बैठकर बात करें.

ये भी पढ़ें– उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां चेक करें टाइमिंग्स और रूट

धोखा

वैसे तो धोखा किसी भी रिश्ते में नहीं होना चाहिए. खासतौर पर पति-पत्नी के रिश्ते में धोखे की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. क्योंकि यह रिश्ता भरोसे और विश्वास पर टिका होता है. दो अंजान लोग केवल एक-दूसरे पर विश्वास करके ही अपनी पूरी जिंदगी एक-दूसरे के नाम लिख देते हैं. ऐसे में अगर इस रिश्ते में धोखा आ जाए तो रिश्ता खत्म होते देर नहीं लगती. धोखा देने वाला व्यक्ति कभी अपने रिश्ते का सम्मान नहीं करता और खुद को सही साबित करने के लिए गलत व झूठ का सहारा लेता है. आचार्य चाणक्य के अनुसार प्यार और भरोसा पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है. वहीं धोखे की वजह से यह रिश्ता चुटकियों में टूट जाता है.

ये भी पढ़ेंउत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां चेक करें टाइमिंग्स और रूट

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. Officenewz इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top