All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

हेयर डाई यूज करने के बाद बाल हो गए हैं बेजान, 7 टिप्स जरूर करें फॉलो, डैमेज से रहेंगे दूर

long hair

Hair Care Tips After Dye: बालों में हेयर डाई इस्‍तेमाल करने के बाद बालों की सही देखभाल करना जरूरी होता है. इसके अभाव में ये बेजान और रूखे हो जाते हैं. बालों में फिर से नई जान लाने के लिए अगर आप अपने हेयर केयर रुटीन में कुछ जरूरी बदलाव ले आएं, तो बाल हमेशा चमकदार और मजबूत रहेंगे. आइए जानते हैं इसके तरीके.

Hair Care Tips After Dye: हेयर डाई या हेयर कलर का इस्‍तेमाल इन दिनों काफी कॉमन है. लेकिन इस्‍तेमाल के बाद बालों का सही देखभाल किस तरह किया जाए, यह कम ही लोगों को जानकारी होती है. सही देखभाल के अभाव में ये रूखे होने लगते हैं और इनकी शाइन भी कहीं गायब हो जाती है. बालों को काला बनाने के लिए अगर आप हेयर कलर का इस्‍तेमाल रेग्‍युलर कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें मौजूद कैमिकल्‍स आपके बालों को आसानी से डैमेज कर सकते हैं और इन्हें कमजोर बना सकते हैं. तो आइए, ऐसी समस्‍याओं से बचने के लिए आपको क्‍या करना चाहिए.

ये भी पढ़ें Curry Leaves: सुबह नींद से जागने के बाद जरूर चबाएं करी पत्ते, पास नहीं आएंगी ये 5 बीमारियां

बहुत अधिक धोने से बचें- अगर आप बालों में कलर यूज कर रहे हैं तो रोज बालों को ना धोएं, सप्‍ताह में दो या एक बार ही शैंपू करें. जरूरत हो तो आप ड्राई शैंपू का इस्‍तेमाल करें. ऐसा करने से आपको बार बार कैमिकल वाले हेयर कलर का इस्‍तेमाल नहीं करना पड़ेगा.

कंडीशनर का इस्‍तेमाल- अगर आप शैंपू ना भी करें लेकिन बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं. ऐसा करने से बाल सॉफ्ट बने रहेंगे और ये आसानी से टूटने से बचे रहेंगे. इस तरह आपके बालों का कलर भी अधिक दिनों तक टिका रहेगा.

सही शैंपू का इस्‍तेमाल- शैंपू चुनने से पहले इस बात का ध्‍यान रखें कि आप उन शैंपू का ही इस्‍तेमाल करें जिसमें हार्मफुल केमिकल्स ना हों. मसलन, सल्फेट-फ्री शैंपू का इस्‍तेमाल कर सकते हैं क्‍योंकि ये बालों को हाइड्रेटेड रखने का काम करते हैं. इसके अलावा, शैम्पू में सैलिसिलिक एसिड और केटोकोनाज़ोल जैसे स्ट्रॉग केमिकल्स बालों को ड्राई बना देते हैं.

अच्छे से धोएं- बालों में हेयर डाई लगाने के बाद कई लोगों को सिर में खुजली की शिकायत रहती है. यह समस्‍या हेयर डाई सूट नहीं करने से होता है या बालों को सही तरीके से वॉश नहीं करने से होता है. इसलिए डाई के बाद बालों को अच्‍छी तरह पानी से खंगाल लें.

ये भी पढ़ेंAnti Pimples Drinks: पिंपल्स बिगाड़ रहे हैं चेहरे की खूबसूरती? तो रोजाना पिएं ये 3 जादुई ड्रिक्स, दूर होंगे दाग-धब्बे

हीट प्रोटेक्‍शन का इस्‍तेमाल- अगर आप हेयर स्‍टाइल से पहले हीट प्रोटेक्‍शन प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल करें तो इससे आपके बाल डैमेज से बचते हैं और बाल रूखे सूखे नहीं होते. इसलिए आप हीट प्रोटेक्टर का इस्‍तेमाल जरूर करें.

हेयर मास्क जरूरी- डाई बालों को एक्सट्रा नरिशमेंट की जरूरत होती है. इसलिए हेयर मास्क का इस्‍तेमाल जरूरी होता है. यह बालों को अंदर से पोषण देता है जिससे बाल मजबूत होते  हैं. इसके लिए आप बालों में केला, शिया बटर, कोकोनट ऑयल, दही आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एयर ड्राई जरूरी- बालों को धोने के बाद अगर आप हेयर ड्रायर से बालों को सुखाएंगे तो बालों को नुकसान ही होगा. इसलिए जरूरी है कि आप इन्‍हें खुद सूखने दें. इससे बालों की नमी उड़ेगी नहीं और बाल मुलायम रहेंगे.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top