All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Curry Leaves: सुबह नींद से जागने के बाद जरूर चबाएं करी पत्ते, पास नहीं आएंगी ये 5 बीमारियां

Why We Should Chew Curry Leaves: करी पत्ते को कई तरह के भोजन में मिलाया जाता है जिससे इसका टेस्ट बेहतर हो जाए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन पत्तों को सुबह-सवेरे चबाने से काफी फायदा हो सकता है.

Curry Patta Khane Ke Fayde: भारतीय रसोई में करी पत्ते का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है. खासकर ज्यादातर दक्षिण भारतीय डिशेज इस पत्ते का तड़का लगाया जाता है. करी पत्ते से किसी भी खाने का टेस्ट बेहतर किया जा सकता है. कई लोग इसे बाजार से खरीदते हैं तो कुछ इसे घर के गमले में ही उगाते हैं.

ये भी पढ़ें– Anti Pimples Drinks: पिंपल्स बिगाड़ रहे हैं चेहरे की खूबसूरती? तो रोजाना पिएं ये 3 जादुई ड्रिक्स, दूर होंगे दाग-धब्बे

सेहत का खजाना है करी पत्ता

करी पत्ते (Curry Leaves) में फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन, कॉपर, विटामिन और मैग्नेशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो शरीर को कई तरह से फायदे पहुंचाने का काम करते हैं. आइए जानते हैं कि अगर हर सुबह 3 से 4 हरे पत्ते चबाया जाए तो ये आपको कैसे लाभ पहुंचा सकता है.

करी पत्ता खाने के जबरदस्त फायदे

1. आंखों के लिए अच्छा

करी पत्ते (Curry Leaves) खाने से नाइट ब्लाइंडनेस (Night Blindness) या आंखों से जुड़ी कई अन्य बीमारियों का खतरा टल जाता है क्योंकि इसमें जरूरी पोषक तत्व विटामिन ए (Vitamin A) पाया जाता है जो आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार है.

ये भी पढ़ें– स्किन केयर में भी करें पनीर का इस्तेमाल, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान, त्वचा पर भी नहीं होंगे कई नुकसान

2. डायबिटीज में मददगार

डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को अक्सर करी पत्ते (Curry Leaves) चबाने की सलाह दी जाती है क्योंकि इनमें हाइपोग्लाइसेमिक प्रॉपर्टीज पाई जाती है जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करती है.

3. डाइजेशन होगा बेहतर

करी पत्ते  (Curry Leaves) को हर सुबह खाले पेट चबाना चाहिए क्योंकि इससे डाइजेशन बेहतर होता है और कब्ज, एसिडिटी, ब्लोटिंग समेत पेट की तमाम परेशनियों से छुटकारा मिल जाता है.

ये भी पढ़ें– Readymade Pickle: बाजार वाला अचार आपके पेट में भर रहा ‘तेजाब’, Kidney और Heart हो सकते हैं फेल

4. इंफेक्शन से बचाव

करी पत्ते (Curry Leaves) में एंटीफंगल और एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं जिससे कई तरह के इंफेक्शन से बचाव होता है और बीमारियों का खतरा टल जाता है

ये भी पढ़ें— SBI बेच रहा सस्ता सोना, बाजार से कम है भाव, करोड़ों ग्राहकों की हुई मौज, चेक करें भाव

5. वजन होगा कम

करी पत्ते (Curry Leaves) चबाने से वजन (Weight Loss) और पेट की चर्बी (Belly Fat) कम करने में मदद मिलती है क्योंकि इसमें एथिल एसीटेट, महानिम्बाइन और डाइक्लोरोमेथेन जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. Officenews इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top