All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Holiday: आज बंद रहेंगे NSE, BSE और कमोडिटी मार्केट, यहां जानें पूरा शेड्यूल

Stock Market Holiday Today: कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट केवल सुबह के सेशन में बंद रहेगा, जोकि सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक है. उसके बाद शाम के सेशन में खुल जाएगा.

Stock Market Holiday Today: भारतीय शेयर बाजार आज यानी मंगलवार को बंद है. BSE की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 7 मार्च को होली के अवसर पर BSE, NSE बंद रहेंगे. इसके साथ कमोडिटी मार्केट भी बंद रहेगा. इससे पहले सोमवार और शुक्रवार को शेयर बाजार तूफानी के साथ बंद हुए थे. 

ये भी पढ़ेंहोली पर फ्लाइट वाले उठा रहे ‘नाजायज’ फायदा, पटना-लखनऊ वाले परेशान, पर मिल गया तोड़.. अब बच सकते हैं पूरे ₹13,000

मार्च में एक और दिन बंद रहेगा बाजार

शेयर बाजार मार्च में 7 तारीख के अलावा 30 तारीख को भी बंद रहेगा. महीने के आखिर में राम नवमी के अवसर पर बाजार बंद रहेगा. आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और SLB सेगमेंट आझ बंद रहेंगे. इसके अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट भी आज बंद रहेगा. 

EGR सेगमेंट शाम को खुल जाएगा

हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट केवल सुबह के सेशन में बंद रहेगा, जोकि सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक है. उसके बाद शाम के सेशन में खुल जाएगा. यानी EGR सेगमेंट आज शाम 5 बजे से अगली सुबह 9 बजे तक खुला रहेगा. 

ये भी पढ़ेंपैन-आधार लिंक के अलावा 31 मार्च तक और क्या-क्या करना है? जान लें वरना पड़ सकता है पछताना!

अप्रैल में 3 दिन बंद रहेगा बाजार

मार्केट मार्च महीने में 7 और 30 मार्च को बंद रहेगा. इसी तरह अगले महीने यानी अप्रैल में 3 दिन बंद रहेगा. BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध मार्केट हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक अप्रैल, 2023 में मार्केट 4 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर बंद रहेगा. 7 अप्रैल को गुड फ्राईडे और 14 अप्रैल को डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर मार्केट बंद रहेंगे.

बाजार में लौटी खरीदारी से तगड़ा मुनाफा

शेयर बाजार में कमजोर ग्लोबल संकेतों और निगेटिव घरेलू सेंटीमेंट से दो हफ्तों से तेज गिरावट देखने को मिल रही थी. लेकिन  शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी लौटी, जो कि सोमवार तक जारी रहे. सेंसेक्स 60,224 और निफ्टी 17,711 पर पहुंच गए. दो दिन की तेजी में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 5.5 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top