All for Joomla All for Webmasters
समाचार

तम‍िलनाडु में BJP को बड़ा झटका, IT व‍िंग के चीफ समेत 13 ने छोड़ी पार्टी, गठबंधन सहयोगी AIADMK में शाम‍िल

BJP IT Wing: पार्टी छोड़ने वाले आईटी सेल के नेताओं ने स्‍पष्ट किया कि वे सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) में शामिल नहीं होंगे. वे लोग अपने ‘नेता’ और राज्य के आईटी सेल के पूर्व प्रमुख सीटीआर निर्मल कुमार के राजनीतिक कदम का अनुसरण करेंगे. कुमार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) में शामिल हो गए हैं.

चेन्नई. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) दक्ष‍िण भारत में अपने कैडर को मजबूत करने की पुरजोर कोश‍िश में जुटी है. संभवत: इस साल तम‍िलनाडु में व‍िधानसभा चुनाव होंगे और इससे पहले भाजपा अपनी पार्टी को और मजबूत करने का प्रयास कर रही है. लेक‍िन इससे ठीक पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली शराब घोटाले से KCR की बेटी कविता का कैसा कनेक्शन? BJP सांसद ने बताई पूरी क्रोनोलॉजी

बुधवार को बीजेपी की चेन्‍नई वेस्‍ट इकाई के आईटी सेल (BJP IT Wing) के प्रमुख ओरथी अनबरासु और 12 अन्य लोगों ने पार्टी छोड़ दी. इन सभी नेताओं ने भाजपा (BJP) के गठबंधन सहयोगी अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) को ज्वाइन क‍िया है.

इंड‍ियन एक्‍सप्रेस में प्रकाश‍ित खबर के मुताब‍िक पार्टी छोड़ने वाले आईटी सेल के नेताओं ने स्‍पष्ट किया कि वे सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) में शामिल नहीं होंगे. वे लोग अपने ‘नेता’ और राज्य के आईटी सेल के पूर्व प्रमुख सीटीआर निर्मल कुमार के राजनीतिक कदम का अनुसरण करेंगे. कुमार ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंKnowledge: बैंक में हो इतना पैसा तो आप भी बसा सकते हैं खुद का देश! लगे हाथ नियम भी जान लीजिए

उधर, तम‍िलनाडु प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कोयम्‍बटूर में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा क‍ि दूसरी या तीसरी पंक्ति के कुछ नेताओं के पार्टी छोड़ने के मुद्दे ने एक बड़ा आयाम ले लिया है और अन्य दल भाजपा के घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए हैं.

प्रदेश चीफ अन्नामलाई का यह भी कहना है क‍ि 3 माह बाद कुछ बड़े नेताओं के पार्टी में आने और कुछ बड़े नेताओं के बीजेपी छोड़ने की संभावना है. अन्नामलाई ने कहा कि वह सांसद या विधायक बनने के लिए नहीं, बल्कि पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा में शामिल हुए थे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top