All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

3 शहरों की लाइफ लाइन बनेगा FNG एक्‍सप्रेसवे, फरीदाबाद से गाजियाबाद जाने में लगेंगे बस 30 मिनट

expressway

FNG expressway- फरीदाबाद को गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा से जोड़ने वाले एफएनजी एक्‍सप्रेसवे का काम पिछले 30 सालों से अटका पड़ा है. अब यूपी और हरियाणा सरकार ने इसे पूरा करने में गंभीरता‍ दिखाई है.

ये भी पढ़ेंक्रिप्‍टो पर कसा शिकंजा! बिना केवाईसी की ट्रेडिंग तो दर्ज होगा मनी लॉन्ड्रिंग का केस, हर लेनदेन पर होगी सरकार की नजर

नई दिल्‍ली. नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुड़गांव के बीच कनेक्टिविटी में सुधार लाने वाले फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्‍सप्रेसवे के जल्‍द मूर्त रूप लेने की आस जगी है. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के एक हिस्‍से के रूप में तैयार हो रहे इस एक्‍सप्रेसवे के फरीदाबाद में बनने वाले खंड का ड्राफ्ट हरियाणा सरकार ने तैयार किया है. इसकी मंजूरी के बाद डीपीआर और निविदाओं की प्रक्रिया शुरू होगी. यमुना पर निर्माणाधीन पुल को लेकर भी यूपी और हरियाणा सरकार में सहमति बन गई है. एफएनजी एक्‍सप्रेसवे बनने के बाद फरीदाबाद से गाजियाबाद जाने में केवल 30 मिनट लगेंगे.

56 किलोमीटर लंबे इस एक्‍सप्रेसवे के बनने से न केवल एनसीआर के शहरों के बीच आने-जाने में कम समय लगेगा, बल्कि इससे दिल्‍ली में वाहनों का लोड भी कम होगा. इसके बनने से फरीदाबाद से गाजियाबाद या नोएडा जाने वाले लोगों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें– Aadhaar Card में बदलनी है जन्म तारीख तो तुरंत करें ये काम, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

एफएनजी एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा. यह हरियाणा के फरीदाबाद में 28.1 किमी, यूपी के गाजियाबाद में 8 किमी और नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 20 किमी में बनेगा. मास्टर प्लान के अनुसार, नोएडा की तरफ से एक्सप्रेसवे पहले चालू हो जाएगा, उसके बाद दूसरी तरफ, यानी फरीदाबाद और गाजियाबाद से यह शुरू होगा. एक्सप्रेसवे के नोएडा खंड में लगभग 70% काम पूरा हो चुका है. फरीदाबाद और गाजियाबाद सेक्शन में अभी ज्यादा काम नहीं हुआ है.

यह है रूट
ग्रेटर फरीदाबाद स्थित मां अमृता अस्पताल के पास से यह शुरू होगा और यमुना किनारे लालपुर गांव के पास से यह यमुना पार कर नोएडा में प्रवेश करेगा. इसके लिए यमुना नदी पर लालपुर के पास करीब 700 मीटर लंबे एक पुल का निर्माण किया जाएगा. इस एक्‍सप्रेसवे के जल्‍द निर्माण के लिए यूपी सरकार ने आने वाले कुछ महीनों में गाजियाबाद को जोड़ने के लिए छिजारसी के सामने और नोएडा सेक्टर 98 से सेक्टर 143 तक 5.6 किमी का एलिवेटेड रोड बनाने का फैसला लिया है. शाहदरा और सेक्टर 143 की तरफ भी सर्विस लेन बनेगा.

ये भी पढ़ें– होली पर केंद्रीय कर्मचारियों पर हुई पैसों की बारिश! मोदी सरकार हर कर्मचारी को दे रही 10,000 रुपए, चेक करें डीटेल्स

30 मिनट में फरीदाबाद से गाजियाबाद
एफएनजी रोड दिल्ली-एनसीआर के शहरों की जीवन रेखा बनेगा. एनसीआर क्षेत्र में कामकाजी आबादी के लिए एफएनजी एक्सप्रेसवे किसी वरदान से कम नहीं होगा. यह दिल्ली को नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुड़गांव से जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात की भीड़ को कम करेगा. इसके बनने के बाद फरीदाबाद से गाजियाबाद पहुंचने में 30 मिनट में ही लगेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top