All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा: एक ही परिवार के पांच लोगों सहित 6 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये.

ये भी पढ़ेंमध्य प्रदेश चुनाव: कमलनाथ का बड़ा वादा- कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को हर साल 18 हजार रुपए दिए जाएंगे

भोपाल: मध्य प्रदेश में दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि टीकमगढ़ में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि विदिशा में एक युवक की मृत्यु हो गयी. टीकमगढ़ जिले में जतारा के पास तेज रफ्तार एक कार के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए. जतारा थाने के निरीक्षक हिमांशु भिंडीया ने बताया कि बोलेरो कार में 13 लोग सवार थे और हादसा मंगलवार देर रात करीब 12 बजे हुआ. घटनास्थल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है.

उन्होंने बताया कि वाहन में सवार लोग जिले के राजनगर में किसी रिश्तेदार के यहां हुई मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे. उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार होने के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से टकरा गई. भिंडीया ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. सभी मृतक जिले के मवई गांव के रहने वाले थे और एक ही परिवार के थे तथा उनकी उम्र 30 साल के आसपास थी.

ये भी पढ़ें– पूरे देश में मशहूर है ‘लोकनाथ की होली’, जुटती है हजारों की भीड़, डीजे की धुन पर थिरकते हैं लोग

अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि आठ घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में और शेष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं, विदिशा जिले के शमशाबाद थाने के प्रभारी गिरीश दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के रुसल्ली चौराहे पर मंगलवार रात तेज रफ्तार क्रेन वाहन ने 18 वर्षीय युवक को कुचल दिया . घटना के वक्त वह अपनी मां के साथ पैदल जा रहा था. उन्होंने बताया कि चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top