All for Joomla All for Webmasters
समाचार

पूरे देश में मशहूर है ‘लोकनाथ की होली’, जुटती है हजारों की भीड़, डीजे की धुन पर थिरकते हैं लोग

वैसे तो भारत में हर जगह की होली मशहूर और लोकप्रिय है, क्योंकि यह जीवन और रंगों से जुड़ा हुआ पर्व है. यह प्रकृति और पर्यावरण का पर्व है, पर कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां की होली अपने अनोखेपन के कारण इतनी ज्यादा चर्चित हो जाती है कि हर कोई वहां जाकर एक बार होली का जश्न मनाना चाहता है.

ये भी पढ़ेंराहुल गांधी ने ब्रिटिश सांसदों से कहा, हमारी संसद के माइक ‘खामोश’ करा दिए गए हैं

Loknath Holi 2023: होली रंगों का त्योहार है और रंग के बिना जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है. जिस जीवन में रंग न हो वो जीवन भी क्या कोई जीवन है? रंग से ही जीवन में उत्साह और उमंग है और रंग से ही जिंदगी में सकारात्मकता. रंगों का यह महोत्सव होली हंसी और खुशी का त्योहार है,  जिसे पूरे भारतवर्ष में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है. होलिका दहन आज है और होली कल.

वैसे तो भारत में हर जगह की होली मशहूर और लोकप्रिय है, क्योंकि यह जीवन और रंगों से जुड़ा हुआ पर्व है. यह प्रकृति और पर्यावरण का पर्व है, पर कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां की होली अपने अनोखेपन के कारण इतनी ज्यादा चर्चित हो जाती है कि हर कोई वहां जाकर एक बार होली का जश्न मनाना चाहता है. ऐसी ही एक होली है प्रयागराज के लोकनाथ और चौक की होली.

ये भी पढ़ें देशभर में दलितों को पार्टी से जोड़ेगी BJP, अंबेडकर जयंती से शुरू होगा ‘घर-घर जोड़ो’ अभियान, देखें पूरा शेड्यूल

यह होली प्रयागराज शहर की अन्य होलियों से थोड़ा हटकर है, जिस कारण आकर्षण का केंद्र है. इस होली में सरीख होने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं और विदेशी सैलानी भी इस होली के प्रति आकर्षित रहती है.

ये भी पढ़ें– उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, यहां चेक करें टाइमिंग्स और रूट

होली के दिन लोकनाथ और चौक पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर होली का पर्व मनाते हैं. डीजे की धुन पर नाचते हैं, अबीर और गुलाल के साथ एक-दूसरे के साथ होली खेलते हैं. यहां लोगों के ऊपर पानी और रंगों की बौछार होती है और कपड़े भी फाड़े जाते हैं. लोग एक-दूसरे के कपड़े फाड़कर होली की बधाई देते हैं. इस कारण यह होली लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहती है. कोरोना के बाद यह दूसरी लोकनाथ और चौक होली होगी.  यह कपड़ा फाड़ होली युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है.  जिसे देखने और जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां पानी और नेचुरल हर्बल रंगों के साथ होली खेली जाती है, जिसे लेकर हर उम्र के लोगों के बीच खासा उत्साह रहता है. यहां पानी का इंतजाम कई मिनी ट्यूबवेल से किया जाता है.

ये भी पढ़ें– 2 महीने बाद आज खुल जाएगा Delhi Ashram Flyover, यात्रा से पहले जान लें एडवाइजरी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top