All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

भारत में जल्द लॉन्च होगा Poco X5 5G फोन, 20,000 रुपये से कम होगी कीमत, कंपनी ने दिए संकेत

Poco X5 5G फोन भारत में जल्द आएगा. फोन की 20,000 रुपये से कम हो सकती है. फोन के इंडियन वर्जन में ग्लोबल वेरिएंट के समान फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट मिल सकता है.

Poco X5 5G, poco smartphone, Poco X5 5G to launch India, Poco X5 5G price, Poco X5 5G feature, Poco X5 5G phone, poco x5 5g launch date in india, poco x5 5g price in india, tech news, tech news in hindi, technology,

पोको के इंडिया हेड हिमांशु टंडन ने हाल ही में भारत में Poco X5 5G फोन लॉन्च करने की पुष्टि की थी. अब, ब्रांड ने पोको इंडिया के आधिकारिक हैंडल के माध्यम से डिवाइस को टीज करना शुरू कर दिया है. फोन अपने वैश्विक मॉडल के समान स्पेसिफिकेशंस के साथ आ सकता है. कहा जा रहा है कि फोन की 20,000 रुपये की कैटगरी में आएगा. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. (Photo Credit Poco)

ये भी पढ़ेंRedmi, OnePlus को कड़ी टक्कर देने के लिए Motorola ने की तैयारी, 10 मार्च को ला रहा है धाकड़ फोन

Poco X5 5G, poco smartphone, Poco X5 5G to launch India, Poco X5 5G price, Poco X5 5G feature, Poco X5 5G phone, poco x5 5g launch date in india, poco x5 5g price in india, tech news, tech news in hindi, technology,

भले ही फोन को 20,000 रुपये की कैटेगरी में पेश किया गया है, लेकिन कीमत लगभग 17,000 रुपये और 18,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है. इसका सबसे बड़ा कारण फोन में मिलने वाला स्नैपड्रैगन 695 SoC है. यह चिपसेट फोन को कीमतों को कम करने में मदद करेगा. Poco X5 5G के इंडियन वर्जन में ग्लोबल वेरिएंट के समान फीचर्स मिलने की उम्मीद है. (Photo Credit Poco)

Poco X5 5G, poco smartphone, Poco X5 5G to launch India, Poco X5 5G price, Poco X5 5G feature, Poco X5 5G phone, poco x5 5g launch date in india, poco x5 5g price in india, tech news, tech news in hindi, technology,

डिवाइस में FHD + रेजोलूशन के साथ 6.67 इंच का पंच-होल AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस होगी. फोन में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का कैमरा है, जबकि पीछे की तरफ इसमें 48MP प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी शामिल है. (Photo Credit Poco)

ये भी पढ़ेंयूनीक हार्डवेयर वाला Nubia Z50 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा 64MP कैमरा, फटाफट होगी चार्जिंग

 Poco X5 5G, poco smartphone, Poco X5 5G to launch India, Poco X5 5G price, Poco X5 5G feature, Poco X5 5G phone, poco x5 5g launch date in india, poco x5 5g price in india, tech news, tech news in hindi, technology,

बैटरी की बात करें, तो इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है. इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और वायर्ड हेडफोन कनेक्ट करने के लिए 3.5 एमएम जैक मिलता है. यह आउट ऑफ द Android 13 OS पर बूट होता है. (Photo Credit Poco)
Poco X5 5G, poco smartphone, Poco X5 5G to launch India, Poco X5 5G price, Poco X5 5G feature, Poco X5 5G phone, poco x5 5g launch date in india, poco x5 5g price in india, tech news, tech news in hindi, technology,

सिक्योरिटी के लिए पोको ने फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. यह डुअल सिम सपोर्ट वाला 5जी फोन है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. (Photo Credit Poco)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top