All for Joomla All for Webmasters
समाचार

H3N2 वायरस से 2 मौतों के बाद केंद्र की एडवायजरी जारी, स्वास्थ्य मंत्री ने बताई कैसी है देश की तैयारी

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक के बाद कहा कि राज्‍यों को H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस पर अलर्ट रहने को कहा है. मंत्रालय ने H3N2 वायरस से 2 मौतों के बाद इस वायरस को लेकर एडवायजरी भी जारी कर दी है.

नई दिल्‍ली. देश में H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्‍होंने कहा कि राज्यों को अलर्ट रहने और स्थिति की बारीकी से निगरानी करने के लिए एडवायजरी जारी की गई है. स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने बताया है कि अब तक कर्नाटक और हरियाणा ने H3N2 से एक-एक मौत की पुष्टि की है. इस जानकारी के बाद H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए एक बैठक आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ेंWeather Update Today: यूपी- राजस्थान समेत इन राज्यों में अगले 3 दिन तेज बारिश का अलर्ट, आप भी जानें अपने शहर के मौसम का हाल

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि केंद्र सरकार स्थिति से निपटने के लिए राज्यों के साथ मिलकर काम कर रही है और हम सभी स्वास्थ्य उपायों के लिए तत्पर है. सभी राज्यों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है. इसको लेकर स्थिति की बारीकी से निगरानी करने के लिए एडवायजरी जारी की गई है. उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार स्थिति से निपटने के लिए तत्‍पर है. इस बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में अब तक एच3एन2 वायरस के 10 मामले सामने आए हैं. सावधानी की जरूरत है, घबराने की जरूरत नहीं है. यह एच1एन1 जैसा है, यहां तक ​​कि हल्का भी है. हम इससे निपटने की पूरी तैयारी कर रहे हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी है.

ये भी पढ़ेंAttacks ON Temples In Australia: प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया ऑस्ट्रेलिया में मंदिरों पर हमले का मुद्दा, पीएम अल्बनीज से कही ये बात

केरल में इन्फ्लूएंजा के 2 केस सामने आए, अब तक कोई मौत नहीं 
केरल स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि हमने अक्टूबर के दौरान केरल में इन्फ्लूएंजा के मामलों का पता लगाया था और एक सर्कुलर भी जारी किया था. डॉक्टरों को बुखार के मरीजों के सैंपल इन्फ्लुएंजा टेस्ट के लिए भेजने को कहा गया है. वर्तमान में, हमारे पास अलप्पुझा में 2 केस हैं. कोई नया केस दर्ज नहीं किया गया है और अब तक कोई मौत नहीं हुई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top