All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

HDFC के खाताधारकों के ल‍िए बड़ा अपडेट, डाटा हो गया लीक! सामने आया बैंक का बयान

hdfc_bank

Cyber Fraud: प‍िछले कुछ द‍िनों से रिपोर्ट्स में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि बैंक के के 6 लाख ग्राहकों का डाटा डार्क बेव (Drak Web) पर लीक हो गया है. रिपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि ग्राहकों की न‍िजी जानकारी लीक कर दी गई है.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays: अप्रैल में बैंकों की बंपर छुट्ट‍ियां, 15 द‍िन बंद रहेंगे; अभी से न‍िपटा लें जरूरी काम

HDFC Bank scam: अगर आपका खाता भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में है तो यह खबर जरूर पढ़ लीज‍िए. देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसी बीच HDFC बैंक के खाताधारकों का डाटा लीक होने की खबर आई है. प‍िछले कुछ द‍िनों से रिपोर्ट्स में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि बैंक के के 6 लाख ग्राहकों का डाटा डार्क बेव (Drak Web) पर लीक हो गया है. रिपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि ग्राहकों की न‍िजी जानकारी लीक कर दी गई है.

ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bond: बाजार से सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका आज, चूके तो होगा बड़ा नुकसान

र‍िपोर्ट आने के बाद परेशान हुए लोग
ग्राहकों की जानकारी को पापुलर साइबर क्र‍िम‍िनर फोरम पर पोस्‍ट कर द‍िया गया है. इससे जुड़ी र‍िपोर्ट सामने आने के बाद लोग काफी परेशान हैं. रिपोर्ट में दावा क‍िया गया क‍ि साइबर क्रिमिनल्स ने खाताधारकों के नाम, ई-मेल, पते और मोबाइल नंबर से जुड़ा डाटा लीक कर द‍िया है. 6 लाख लोगों की लीक क‍िए गए डाटा को डार्क वेब पर डाला गया है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan के लाभार्थ‍ियों के ल‍िए खुशखबरी! घर बैठे-बैठे बदल सकेंगे अब ये जरूरी चीजें

एचडीएफसी बैंक का बयान
इस पूरे मामले पर एचडीएफसी बैंक की तरफ से भी बयान आ गया है. बैंक ने ऑफ‍िश‍ियल ट्वीटर अकाउंट ट्वीट कर ऐसे क‍िसी भी दावे का खंडन क‍िया है. बैंक की तरफ से कहा गया क‍ि एचडीएफसी बैंक का क‍िसी तरह का डाटा लीक नहीं हुआ है. बैंक की तरफ से यह भी बताया गया क‍ि हमारे सिस्टम में कोई गलत तरीके से एक्‍स‍िस नहीं हुआ है. ग्राहकों का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है.

ये भी पढ़ें– PNB खाताधारक के लिए बड़ी खबर! बैंक ने बदला Cheque Payment का नियम, अब ऐसे से होगा ट्रांजेक्शन

बैंक ने यह भी लिखा कि बैंकिंग इकोसिस्टम पर पूरी निगरानी बनी हुई है. डाटा सिक्योरिटी हमारे ल‍िए प्राइमरी है. बैंक की तरफ से ऐसे दावों को पूरी तरह खार‍िज कर द‍िया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top