All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Bank Holidays: अप्रैल में बैंकों की बंपर छुट्ट‍ियां, 15 द‍िन बंद रहेंगे; अभी से न‍िपटा लें जरूरी काम

मौजूदा व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 पूरा होने वाला है. 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 के साथ कुछ बड़े बदलाव होंगे. ये बदलाव सीधे पैसे और बैंकों से जुड़े हैं.

ये भी पढ़ेंSovereign Gold Bond: बाजार से सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका आज, चूके तो होगा बड़ा नुकसान

Bank Holidays List: मौजूदा व‍ित्‍तीय वर्ष 2022-23 पूरा होने वाला है. 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 के साथ कुछ बड़े बदलाव होंगे. ये बदलाव सीधे पैसे और बैंकों से जुड़े हैं. सभी बैंक ग्राहकों को अप्रैल 2023 में पड़ने वाली बैंक की छुट्टियों के बारे में पता होना चाहिए. अगर आपको भी अप्रैल में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप अभी से प्‍लान कर सकते हैं. ऐसे में आपको भी अलग-अलग राज्यों में बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी होना जरूरी है.

अप्रैल 2023 में कुल 15 द‍िन बंद रहेंगे बैंक
देश के अध‍िकतर बैंकों के काम को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से नियंत्रित किया जाता है. बैंक से जुड़ी छुट्टियां र‍िजर्व बैंक (RBI) की सहमत‍ि के बाद तय होती हैं. सरकारी और प्राइवेट बैंक महीने के दूसरे और चौ‍थे शन‍िवार के अलावा रव‍िवार को भी काम नहीं करते. आपको बता दें अगले महीने अप्रैल में 15 दिन का अवकाश रहेगा. आरबीआई के आदेश के अनुसार अप्रैल 2023 में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार समेत कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

ये भी पढ़ें– PM Kisan के लाभार्थ‍ियों के ल‍िए खुशखबरी! घर बैठे-बैठे बदल सकेंगे अब ये जरूरी चीजें

4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश
अप्रैल महीने में पहली छुट्टी 1 अप्रैल को बैंक खातों के वार्षिक समापन से शुरू होगी. 4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा. पूरे महीने के दौरान बैंक के कामकाज से जुड़ी क‍िसी प्रकार की द‍िक्‍कत नहीं होगी. एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग से इस दौरान काम जारी रहेगा. छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के ह‍िसाब से बदल सकती हैं.

आरबीआई (RBI) की गाइडलाइंस के अनुसार रविवार के अलावा साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं. न‍िगोश‍िएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई (RBI) ने 1, 4, 5, 7, 14, 15, 18, 21 और 22 अप्रैल को बैंक अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा अप्रैल में 2, 9, 16 अप्रैल को 5 रविवार पड़ रहे हैं. 8 और 22 अप्रैल को दूसरे और चौथे शनिवार हैं. आइए देखते हैं अप्रैल में बैंक छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट-

ये भी पढ़ें– PNB खाताधारक के लिए बड़ी खबर! बैंक ने बदला Cheque Payment का नियम, अब ऐसे से होगा ट्रांजेक्शन

अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश की ल‍िस्‍ट
1. 1 अप्रैल 2023 (शन‍िवार): बैंक अकाउंट की सालाना क्‍लोज‍िंग
2. 2 अप्रैल 2023 (रव‍िवार): अवकाश
3. 4 अप्रैल 2023 (मंगलवार) – महावीर जयंती
4. 5 अप्रैल, 2023 (बुधवार)- बाबू जगजीवन राम जन्म दिवस
5. 7 अप्रैल 2023 (शुक्रवार)- गुड फ्राइडे
6. 8 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का दूसरा शनिवार
7. 9 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
8. 14 अप्रैल, 2023 (शुक्रवार) – डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / बोहाग बिहू / चीराओबा / वैशाखी / बैसाखी / तमिल नववर्ष दिवस / महा बिसुभा संक्रांति / बीजू महोत्सव / बिसू महोत्सव
9. 15 अप्रैल, 2023 (शनिवार) – विशु / बोहाग बिहू / हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस
10. 16 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
11. 18 अप्रैल, 2023 (मंगलवार) – शब-ए-कद्र
12. 21 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) – ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमात-उल-विदा
13. 22 अप्रैल 2023 (शनिवार)- महीने का चौथा शनिवार और रमजान ईद (ईद-उल-फितर)
14. 23 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश
15. 30 अप्रैल 2023 (रविवार)- अवकाश

ये भी पढ़ेंकिसानों के लिए बड़ी खबर, अब 1 रुपये में होगा फसल का बीमा, इस ऐलान से निहाल हो गए अन्नदाता!

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top