India vs Australia 4th Ahmedabad Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मेहमान टीम को बुरी खबर मिली है. टीम के कप्तान पैट कमिंस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.
ये भी पढ़ें– IND Vs AUS Test: पीएम मोदी व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने देखा मैच, अपनी-अपनी टीम के कप्तानों का बढ़ाया हौसला
नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के बीच मेहमान टीम के लिए बुरी खबर आई है. टीम के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया का निधन हो गया है. वो पिछले कुछ वक्त से कैंसर से जूझ रही थी. कमिंस दिल्ली टेस्ट के बाद अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि कमिंस अहमदाबाद टेस्ट से पहले भारत लौट आएंगे. लेकिन, मां की तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्होंने सिडनी में ही रुकने का फैसला लिया था.
इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी और ये मैच कंगारू टीम ने जीतकर सीरीज में वापसी की थी.
ये भी पढ़ें– IND vs AUS: पहले वनडे में रोहित शर्मा की छुट्टी! कप्तान नया होगा, टीम इंडिया को लेकर आया अपडेट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “हम मारिया कमिंस के निधन से दुखी हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, हम पैट, कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम पैट कमिंस की मां को श्रद्धांजलि देने के लिए अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बांह पर काली पट्टी बांधेगी.