All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Xi Jinping: पहले से ज्‍यादा ताकतवर बनकर उभरे शी जिनपिंग, तीसरी बार बने चीन के राष्‍ट्रपत‍ि, न‍िर्व‍िरोध सैन्य आयोग के अध्‍यक्ष भी चुने गए

Xi Jinping Third Time President: जानकारी के मुताब‍िक एनपीसी की मीट‍िंग में शी जिनपिंग का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है. जिससे चीन में उनकी ताकत को और मजबूती मिलेगी. इससे वह चीन के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले राज्य प्रमुख बन गए हैं. इसका मतलब यह होगा कि शी अपनी उम्र के सातवें दशक में शासन करेंगे. अगर कोई चुनौती सामने नहीं आती है तो उनका कार्यकाल और भी लंबे समय तक जारी रहेगा.

बीज‍िंग. चीन (China) की संसद नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (NPC) की शुक्रवार को 14वीं मीट‍िंग में शी जिनपिंग (Xi Jinping) को राष्ट्रपति के रूप में अभूतपूर्व तीसरा कार्यकाल शुरू करने के ल‍िए मंजूरी दी गई. शी ज‍िनप‍िंग अगले 5 सालों तक इस अहम ज‍िम्‍मेदारी को तीसरे टर्म (Xi Jinping Third Time President) के रूप में संभालेंगे. चीन के ल‍िए अगले 5 सालों में देश और विदेश में  चुनौतियों के बीच दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को चलाने की ज‍िम्‍मेदारी उनके ऊपर होगी. अपने पहले दो कार्यकाल में उन्‍होंने चीनी सरकार और अर्थव्यवस्था पर मजबूत पकड़ बनाई है.

ये भी पढ़ें इमरान खान को बड़ा झटका, कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट निलंबित करने की मांग वाली याचिका खारिज की

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताब‍िक शी जिनपिंग को 14वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के चल रहे सत्र में सर्वसम्मति से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (पीआरसी) का अध्यक्ष और केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) का प्रमुख चुना गया.

जानकारी के मुताब‍िक एनपीसी की मीट‍िंग में शी जिनपिंग का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ाया गया है. जिससे चीन में उनकी ताकत को और मजबूती मिलेगी. इससे वह चीन के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले राज्य प्रमुख बन गए हैं. इसका मतलब यह होगा कि शी अपनी उम्र के सातवें दशक में शासन करेंगे. अगर कोई चुनौती सामने नहीं आती है तो उनका कार्यकाल और भी लंबे समय तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें IMF की शर्तों के सामने शाहबाज ने किया सरेंडर, कर्ज चुकाने के लिए बिजली समेत कई वस्तुओं पर लगाया अतिरिक्त टैक्स

इस बीच देखा जाए तो चीन की संसद एनपीसी ने गत 5 मार्च को अपनी वार्ष‍िक बैठक की शुरुआत कर दी थी. यह बैठक सप्‍ताह भर से जारी है. इसमें 69 वर्षीय शी को कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा है. चीन कोरोना संक्रमण को लेकर बनाई गई जीरो-कोविड पॉल‍िसी को लेकर भी सवालों के घेरे में आते रहे हैं. बावजूद इसके उनको अब एक बार फ‍िर देश की कमान सौंपने का न‍िर्णय ल‍िया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top