Land for Job Case ED Raid: ईडी (ED) का मामला सीबीआई (CBI) की इस शिकायत के बाद जांच के दायरे में आया जिसमें धनशोधन रोकथाम अधिनियम (Money Laundering) की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. अभी हाल ही में इस मामले में लालू प्रसाद (Lalu Yadav) और राबड़ी देवी दोनों से सीबीआई ने अपनी पूछताछ की थी.
ये भी पढ़ें– सीएम नीतीश से बगावत करने वाले उपेंद्र कुशवाहा को मिली वाई प्लस सुरक्षा
Land For Jobs Scam Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘नौकरी के बदले जमीन घोटाला’ (Land for job scam) मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के सिलसिले में शुक्रवार को बिहार (Bihar) के कई शहरों में छापेमारी की. इसके साथ ही देशभर में लालू परिवार के कई करीबियों के घर पर ईडी की रेड हुई है. आपको बताते चलें कि इसी मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता लालू प्रसाद (Lalu Yadav) और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से भी अपनी पूछताछ की थी.
कई शहरों में ईडी की एक साथ रेड
अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी पटना और फुलवारीशरीफ जैसे शहरों में आरजेडी (RJD) से जुड़े कुछ नेताओं के परिसरों पर जा रही है. उन्होंने कहा कि यह मामला, लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री के पद पर रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में भूखंड प्राप्त होने या इसे बेचने के बदले में लोगों को रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिये जाने से संबद्ध है. वहीं तेजस्वी यादव के खास दुजाना के यहां भी ईडी की रेड पड़ी है.
ये भी पढ़ें– Bihar Board Toppers: बिहार बोर्ड टॉपर का इंटरव्यू क्यों लिया जाता है? हैंडराइटिंग तक होती है चेक
सीबीआई ने फाइल की थी चार्जशीट
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने मामले में आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत प्रसाद, उनकी पत्नी एवं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया था और सभी आरोपियों को 15 मार्च को तलब किया गया है.
लालू-राबड़ी से हो चुकी है पूछताछ
ईडी का मामला सीबीआई की इस शिकायत से उपजा है जिसे धनशोधन रोकथाम अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. हाल ही में इस मामले में लालू प्रसाद और राबड़ी देवी दोनों से सीबीआई ने अपनी पूछताछ की थी.
ये भी पढ़ें– PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्या आपको नहीं मिली 13वीं किस्त, तो यहां जानें ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का तरीका?