All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

Jaipur Protest: राजस्थान में वीरांगनाओं का अपमान! शहीदों के परिवारों से ये कैसा सलूक कर रही सरकार?

Pulwama Martyr Family Protest: जयपुर में वीरांगनाओं को धरने से हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने भी अपनी सफाई जारी की है. आइए जानते हैं कि पुलवामा शहीदों के परिजनों की क्या मांगें हैं?

ये भी पढ़ें Holi: यहां अंगारों पर चलते हैं, रंगों से नहीं पत्थरों से खेलते हैं होली, कभी नहीं हुई कोई अनहोनी

Protest In Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में पुलिस ने वीरांगनाओं को धरने से उठा दिया. मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर पुलवामा शहीदों (Pulwama Martyr) के परिवार धरना दे रहे थे. बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने वीरांगनाओं की आवाज दबाने का आरोप लगाया है. जयपुर में वीरांगनाओं को धरने से हटाने का मामला अब और तूल पकड़ता जा रहा है. पुलिस ने देर रात 3 बजे वीरांगनाओं को धरने से हटाया, जिसके बाद अब आरोपों पर पुलिस ने भी अपना बयान जारी किया किया है. पुलिस का दावा है कि वीरांगनाओं की तबीयत खराब हो रही थी. ऐसे में उन्हें धरने से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

क्या हैं वीरांगनाओं की मांगें?

धरने पर बैठीं वीरांगनाओं की आखिर मांगें क्या हैं, आइए इसके बारे में जानते हैं. शहीद जीतराम की वीरांगना अपने देवर को नौकरी दिलाना चाहती हैं. वहीं, शहीद रोहिताश्व लांबा की वीरांगना भी अपने देवर के लिए नौकरी की मांग कर रही हैं. इसके अलावा शहीद हेमराज की वीरांगना की मांग है कि उनके पति की प्रतिमा चौराहे पर स्थापित की जाए. साथ ही उन्होंने सड़क निर्माण की भी मांग की है.

ये भी पढ़ेंहोली के बाद घूमिये ये 3 जगहें, अभी से बना लीजिए प्लान, टूरिस्टों के बीच हैं लोकप्रिय

क्यों नहीं मान रही गहलोत सरकार?

वहीं, राज्य सरकार का कहना है कि शहीदों के परिवार की ये मांगें जायज नहीं हैं. सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम शहीद के बच्चों के अधिकारों को रौंद कर किसी अन्य रिश्तेदार को नौकरी देने को कैसे जायज ठहरा सकते हैं? बड़े होने पर शहीद के बच्चों का क्या होगा? क्या उनके अधिकारों को कुचलना सही है? लेकिन वीरांगनाओं का कहना है कि नौकरी उनका हक है.

वीरांगनाओं से बदसलूकी का आरोप

वीरांगनाओं की मांग है कि सीएम उनसे मिलें और उनकी मांगे मानें. इस पूरे प्रदर्शन में BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा लगातार वीरांगनाओं के साथ बने हुए हैं. इससे पहले 5 मार्च को जब ये वीरांगनाएं सीएम से मिलने के लिए बढ़ रही थीं तभी पुलिस पर इनसे दुर्व्यहार का आरोप भी लगा था.

ये भी पढ़ें– चाणक्य नीति: पति-पत्नी का रिश्ता कमजोर करती हैं ये दो आदतें, आज ही बना लें इनसे दूरी

वीरांगनाओं को हटाने पर पुलिस की दलील

डीसीपी ने बयान देकर कहा कि डॉक्टर लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे थे, जिसमें दो वीरांगनाओं के Vitals कम पाए गए थे. पुलिस के मुताबिक, दोनों वीरांगनाओं की सहमति के बाद ही उन्हें घर के नजदीक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जबकि तीसरी वीरांगना मधुबाला को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया.

10 दिनों से लगातार चल रहा था प्रदर्शन

बता दें कि जिन आरोपों पर अब पुलिस सफाई दे रही है दरअसल, ये सवाल तब उठे थे जब पुलिस ने पिछले 10 दिन से चल रहा प्रदर्शन रातों रात हटा दिया. बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाए कि पुलिस के दम पर वीरांगनाओं की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें– 2 महीने बाद आज खुल जाएगा Delhi Ashram Flyover, यात्रा से पहले जान लें एडवाइजरी

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top