NTA) ने दिसंबर 2022 और जून 2023 सत्र के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें– सस्ते इंजीनियरिंग कॉलेज की है तलाश! ये रहे यूपी के टॉप कॉलेज, यहां होगी कम फीस में शानदार पढ़ाई
CSIR UGC NET Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2022 और जून 2023 सत्र के लिए वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) यूजीसी नेट (UGC NET) के लिए रजिस्ट्रेशन की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते थे. CSIR यूजीसी नेट की परीक्षा तारीख 6, 7 और 8 जून को आयोजित की जाएगी.परीक्षा के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा.3 घंटे की अवधि के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी.
ये भी पढ़ें– GK Quiz: क्या आप जानते हैं कौन सा देश सबसे ज्यादा देशों के साथ अपना बॉर्डर शेयर करता है?
CSIR UGC NET एग्जाम पैटर्न
सीएसआईआर परीक्षा में तीन भाग होंगे, जिनमें से सभी में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा. पेपर में, तीन खंड होंगे – ए में सामान्य योग्यता के 20 प्रश्न होंगे, जिनमें से छात्रों को प्रत्येक दो अंकों के 15 प्रश्नों का उत्तर देना होगा.आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल शाम 5 बजे तक खुली रहेगी. लेट फाइन के साथ आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल रात 11:50 बजे तक है. एडिट विंडो 12 से 18 अप्रैल के बीच उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें– UP Polytechnic Application: यूपी जेईई पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन शुरू, जून में होगी परीक्षा
How to Apply for CSIR UGC NET 2023
- CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in 2023 पर जाएं.
- उसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन फॉर्म जमा करने के लिए पंजीकरण करें.
- सीएसआईआर नेट आवेदन पत्र भरें और सिस्टम द्वारा उत्पन्न आवेदन संख्या को नोट कर लें.
- पढ़ने योग्य स्कैन की गई इमेज अपलोड करें.
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद फीस पेमेंट करें.
ये भी पढ़ें– Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल को पहली गोली मारने वाला शूटर एनकाउंटर में ढेर, गोलीबारी में एक सिपाही भी घायल