सुरक्षित निवेश और गारंटीड रिटर्न के लिए बैंक एफडी को सबसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है. आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. ऐसे में कई बैंक एफडी पर शानदार ब्याज कमाने का मौका दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission: अगले 10 दिनों में केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए बढ़ोतरी का हो सकता है एलान | Exculsive
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद लगभग सभी बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा किया है. एक तरफ जहां बैंकों से लोन लेना महंगा हो गया है जबकि दूसरी तरफ बैंक एफडी में निवेश करना पहले की तुलना में ज्यादा फायदेमंद हो गया है. ऐसे में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो एफडी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
आपको बता दें कि एफडी का सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटीजन को मिलता है. क्योंकि आमतौर पर उनके लिए बैंकों के एफडी रेट सबसे ज्यादा होते हैं साथ ही उन्हें और भी कई बेनिफिट्स मिलते हैं. आज हम यहां आपको एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले कुछ सरकारी बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें– 3 शहरों की लाइफ लाइन बनेगा FNG एक्सप्रेसवे, फरीदाबाद से गाजियाबाद जाने में लगेंगे बस 30 मिनट
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
फिलहाल पंजाब नेशनल बैंक 666 दिनों की विशेष एफडी पर बैंक सीनियर सिटीजन के लिए अधिकतम 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए अधिकतम 8.05 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है. बता दें कि पीएनबी ने आखिरी बार 2 करोड़ रुपये से कम राशि वाली एफडी के लिए 20 फरवरी 2023 को ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. बैंक की पीएनबी उत्तम स्कीम के तहत 15 लाख रुपये से अधिक जमा राशि पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 7.80 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.10 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. वहीं 5 वर्ष से अधिक अवधि के लिए जमा पर बैंक सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त ब्याज का लाभ भी दे रहा है.
ये भी पढ़ें– PM Kisan Samman Nidhi Yojana: क्या आपको नहीं मिली 13वीं किस्त, तो यहां जानें ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का तरीका?
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank)
पंजाब एंड सिंध बैंक की उत्कर्ष स्कीम पर 222 दिनों के लिए सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की जा रही है. जबकि सुपर सीनियर सिटीजन को 8.85 फीसदी की दर से अधिकतम ब्याज दिया जा रहा है. वहीं बैंक की शानदार स्कीम के तहत 300 दिनों के लिए एफडी पर सीनियर सिटीजन को 8.00 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.35 फीसदी की दर से अधिकतम ब्याज दिया जा रहा है. वहीं एफडी के लिए ऑनलाइन बुकिंग करने पर सीनियर सिटीजन को 8.25 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.60 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. बता दें कि पंजाब एंड सिंध बैंक ने फरवरी में 2 करोड़ से कम राशि वाली एफडी पर ब्याज दर में वृद्धि की घोषणा की थी.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
पब्लिक सेक्टर के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले साल नवंबर माह में अपनी एफडी पर ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की थी. बैंक अब 800 दिन और 3 साल की दो विशेष एफडी पर अधिकतम 7.30 फीसदी की दर ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटीजन के लिए यूनियन बैंक 7.80 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को इसी अवधि के लिए 8.05 फीसदी का ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें– लोन देने आपके पीछे-पीछे दौड़ेंगे बैंक, बस CIBIL स्कोर करना होगा दुरुस्त, 5 सरल तरीके कर देंगे काम आसान