Global Surfaces IPO: कंपनी नेचुरल स्टोन की प्रोसेसिंग और कृत्रिम पत्थर की मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में है. ग्लोबल सर्फेसेस ने आईपीओ का इश्यू प्राइस 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी आईपीओ से 155 करोड़ रुपये जुटाएगी.
Global Surfaces IPO: ग्लोबल सर्फेसेस लिमिटेड (Global Surfaces Ltd) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 13 मार्च 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 मार्च को बंद होगा. कंपनी नेचुरल स्टोन की प्रोसेसिंग और कृत्रिम पत्थर की मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में है. ग्लोबल सर्फेसेस ने आईपीओ का इश्यू प्राइस 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी आईपीओ से 155 करोड़ रुपये जुटाएगी.
ये भी पढ़ें– Share Market Today: बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 671 अंक टूटा, 17,400 के करीब बंद हुआ निफ्टी
एंकर निवेशकों से जुटाए 46.49 करोड़ रुपये
ग्लोबल सर्फेसेस (Global Surfaces) ने आईपीओ से पहले तीन एंकर निवेशकों से 46.49 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें लीडिंग लाइट फंड VCC-द ट्रंफ फंड, सैंट कैपिटल फंड और वीपीके ग्लोबल वेंचर्स फंड-स्कीम I शामिल हैं.
कंपनी ने एंकर निवेशकों 140 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 33.21 लाख इक्विटी शेयर जारी किए.
85.20 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर
आईपीओ के तहत 85.20 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करने के साथ ही प्रवर्तकों- मयंक शाह और श्वेता शाह द्वारा 25.5 लाख तक इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जा रही है. इश्यू का हाफ साइज क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% तक और बाकी 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII)के लिए रिजर्व किया गया है.
ये भी पढ़ें– Silicon Valley Bank के डूबने से धराशायी हुए शेयर बाजार, अमेरिकी रेगुलेटर ने बंद किया बैंक
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
आईपीओ से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल दुबई में कंपनी की प्रस्तावित इकाई- ग्लोबल सर्फेस एफजेडई (Global Surfaces FZE) को स्थापित करने के लिए किया जाएगा.