All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Today: बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 671 अंक टूटा, 17,400 के करीब बंद हुआ निफ्टी

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 671.15 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,135.13 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 176.70 अंक यानी 1.00 फीसदी की गिरावट के साथ 17,412.90 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें– Bank Holidays: अप्रैल में बैंकों की बंपर छुट्ट‍ियां, 15 द‍िन बंद रहेंगे; अभी से न‍िपटा लें जरूरी काम

नई दिल्ली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार में बिकवाली देखने को मिली. आज के कारोबार में बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि कंज्यूमर गुड्स और आईटी शेयरों पर दबाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 671.15 अंक यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 59,135.13 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी (Nifty) 176.70 अंक यानी 1.00 फीसदी की गिरावट के साथ 17,412.90 के स्तर पर बंद हुआ. इस गिरावट के चलते निवेशकों के आज 1.6 लाख करोड़ रुपये डूब गए.

ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bond: बाजार से सस्ता सोना खरीदने का आखिरी मौका आज, चूके तो होगा बड़ा नुकसान

शुक्रवार के कारोबार में Adani Enterprises, HDFC Bank, Apollo Hospitals, SBI और HDFC  निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं Tata Motors, NTPC, Maruti Suzuki, Britannia Industries और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

निवेशकों को एक दिन में 1.6 लाख करोड़ का हुआ घाटा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 10 मार्च को गिरकर 262.70 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 9 मार्च को 264.30 लाख करोड़ रुपये था. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये घटा है.

ये भी पढ़ें– PM Kisan के लाभार्थ‍ियों के ल‍िए खुशखबरी! घर बैठे-बैठे बदल सकेंगे अब ये जरूरी चीजें

गुरुवार को भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 541.81 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 59,806.28 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी 164.80 अंक यानी 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 17,589.60 के स्तर पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें– PNB खाताधारक के लिए बड़ी खबर! बैंक ने बदला Cheque Payment का नियम, अब ऐसे से होगा ट्रांजेक्शन

SEBI ने बकायेदारों के बारे में जानकारी देने पर इनाम की पेशकश की
शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी ने बकायेदारों की संपत्तियों की जानकारी देने वाले मुखबिरों को 20 लाख रुपये तक का इनाम देने की घोषणा की है. इनाम 2 चरणों- अंतरिम और अंतिम में दिया जा सकता है. अंतरिम इनाम संपत्ति की कीमत का 2.5 फीसदी या 5 लाख रुपये (जो भी कम हो) और अंतिम इनाम वसूले गए बकाया के 10 फीसदी तक या 20 लाख रुपये (जो भी कम हो) होगा. सेबी ने वसूली प्रक्रिया के अंतर्गत बकायेदार की संपत्तियों के बारे में पक्की खबर देने वाले मुखबिर को इनाम देने से संबंधित गाइडलाइंस जारी किए हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top