विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था. आज उन्होंने ना सिर्फ टेस्ट शतक जड़ा बल्कि दोहरे शतक के भी काफी करीब पहुंच गए. विराट इस मुकाबले के दौरान बीमार थे. इस बात का खुलासा पत्नी अनुष्का शर्मा ने किया है.
नई दिल्ली. अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने बल्ले से जमकर रन कूटे. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम यह ख्वाब पाले बैठी थी कि इंदौर की तर्ज पर ही उन्हें अहमदाबाद में आसान जीत मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उनके और जीत के बीच में सबसे बड़ा रोड़ा पूर्व कप्तान विराट कोहली बने. किंग कोहली ने इस मैच में 186 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उनके बैट से 15 चौके निकले.
ये भी पढ़ें– IND vs AUS: वनडे में पहली बार टीम इंडिया का कप्तान बना ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए मिली जिम्मेदारी
नाथन लियोन और टॉड मर्फी जैसे स्पिनर विराट को आउट करने के लिए जूझते रहे लेकिन विराट अलग ही गेम प्लान के साथ मैदान में आए थे. विराट के आउट होने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बड़ा खुलासा किया है. पत्नी का कहना है कि विराट इस पारी के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थे. अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में विराट कोहली की मैच की पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा, “बीमारी में भी खेलना और इसके बावजूद मैदान पर इस तरह का मानसिक संतुलन मुझे काफी प्रेरणा देता है.”
ये भी पढ़ें– IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए शुभ साबित हुए शुभमन गिल, कंगारुओं पर बरसे, दिन में दिखाए तारे
विराट कोहली इस मुकाबले में अंत तक लड़े. चौथे दिन के खेले के दौरान तीसरे सेशन में अक्षर पटेल तेजी से रन बना रहे थे. वहीं, विराट कोहली अपने दोहरे शतक की तरफ आगे बढ़ रहे थे. अक्षर 79 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में कोहली अकेले पड़ गए.
रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव भी पीछे-पीछे आउट होकर पवेलियन लौट गए. ऐसे में बीमारी से जूझ रहे विराट कोहली के सामने तीन साल बाद दोहरा शतक पूरा करने का मौका था. वो अकेले लड़ते रहे. अंत में उन्होंने सिंगल लेना भी बंद कर दिया. हालांकि टॉड मर्फी ने अंत में विराट को अपने जाल में फंसा ही लिया.