All for Joomla All for Webmasters
खेल

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए शुभ साबित हुए शुभमन गिल, कंगारुओं पर बरसे, दिन में दिखाए तारे

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट अहमदाबाद में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को एक विकेट ले लिए तरसा दिया था. अब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतक से कंगारू टीम को ईंट का जवाब पत्थर से दिया है.

ये भी पढ़ें– विराट कोहली ने बिना बैटिंग किए हासिल की उपलब्धि, निशाने पर राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड, दिग्गज भी छूटे पीछे

नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और टीम इंडिया को खूब परेशान किया. पहली पारी में कंगारू टीम की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी हुई. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने टीम इंडिया को एक विकेट के लिए तरसा दिया था. लेकिन अब टीम इंडिया के सलामी बैटर शुभमन गिल (Shubman Gill) भी ईंट का जवाब पत्थर से दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें– IND vs AUS: पहले वनडे में रोहित शर्मा की छुट्टी! कप्तान नया होगा, टीम इंडिया को लेकर आया अपडेट

उस्मान ख्वाजा ने 180 रन की विशाल पारी खेली. वहीं, कैमरन ग्रीन ने भी शानदार शतक लगा दिया. इन पारियों की बदौलत कंगारू टीम ने पहली पारी में 480 रन बना दिए. टीम इंडिया तीसरे टेस्ट बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी. खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को बतौर ओपनर शामिल किया गया. पिछले टेस्ट में युवा बैटर कुछ खास नहीं कर सके लेकिन आखिरी और अहम टेस्ट में उन्होंने अपनी दावेदारी पेश की है. सीमित ओवरों में इस खिलाड़ी ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड की जमकर धुनाई की है.

ये भी पढ़ें– IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए आई बुरी खबर, पैट कमिंस पर टूटा दुखों का पहाड़

शुभमन गिल ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. उसके बाद 23 वर्षीय ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. इस खिलाड़ी ने 3 महीने में तीनों फॉर्मेट में शतकीय पारियां खेल दी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर गिल ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. अब शुभमन ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भी रिमांड पर लिया और टेस्ट करियर का दूसरा शतक लगा दिया है. इस युवा खिलाड़ी के सामने ऑस्ट्रेलिया की नाथन लायन से लेकर मिचेल स्टार्क तक सारी शक्तियां फेल नजर आईं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top