All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Air India की London-Mumbai Flight के यात्री ने टॉयलेट में सिगरेट पी, रोकने पर किया हंगामा, पुलिस के हवाले किया गया

air-india

एअर इंडिया ने कहा, 10 मार्च को लंदन-मुंबई की हमारी उड़ान एआई130 का एक यात्री शौचालय में धूम्रपान करता पाया गया. इसके बाद बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उसने अशिष्ट और आक्रामक व्यवहार किया

ये भी पढ़ेंपीएम मोदी ने किया बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, कहा- डबल इंजन की सरकार में हमने आपको प्यार को ब्याज समेत चुकाया

मुंबई: लंदन से मुंबई (London-Mumbai)आ रही एअर इंडिया की उड़ान (Air India flight) में सवार एक यात्री को कथित तौर पर शौचालय में धूम्रपान करने और अशिष्ट व्यवहार करने के आरोप में सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया. एयरलाइन ने रविवार को यह जानकारी दी. एअर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 10 मार्च को हुई इस घटना की सूचना नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें  खतरे में मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया! नींव से लेकर दीवारों में आई दरारें, महाराष्ट्र सरकार पर लगे अनदेखी के आरोप

एअर इंडिया ने कहा, 10 मार्च को लंदन-मुंबई की हमारी उड़ान एआई130 का एक यात्री शौचालय में धूम्रपान करता पाया गया. इसके बाद बार-बार चेतावनी देने के बावजूद उसने अशिष्ट और आक्रामक व्यवहार किया. विमान के मुंबई पहुंचने पर उसे सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया. एयरलाइन ने कहा, नियामक को घटना के बारे में विधिवत सूचित कर दिया गया है. बयान में कहा गया है, हम मामले को लेकर जारी जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें–  घर बैठे ही वोट डाल सकेंगे 80+ के बुजुर्ग, चुनाव आयोग ने बताई ‘वोट फ्रॉम होम’ की प्रक्रिया

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया को इस साल जनवरी में दो बार विमानन सुरक्षा नियामक डीजीसीए द्वारा अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों के अशिष्ट व्यवहार की दो अलग-अलग घटनाओं की सूचना नहीं देने के लिए दंडित किया गया था. एयरलाइन ने रविवार को बयान में कहा, एअर इंडिया यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा से समझौता करने वाले किसी भी व्यवहार के लिए बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति का पालन करती है.

ये भी पढ़ें– PM मोदी आज करेंगे बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, कर्नाटक को देंगे 16,000 करोड़ की सौगात

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top