All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM मोदी आज करेंगे बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, कर्नाटक को देंगे 16,000 करोड़ की सौगात

delhi_katra_expressway

PM Modi Inaugurate Bengaluru Mysuru Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में करीब 16,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिसमें 8480 करोड़ रुपये की कुल लागत से तैयार किया गया बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे भी शामिल है. पीएम मोदी हुबली-धारवाड़ स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 520 करोड़ रुपये हैं. प्रधानमंत्री जयदेव हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति राजनीतिक दृष्टिकोण से चुनावी राज्य कर्नाटक में महत्वपूर्ण है, जहां मई में आम विधानसभा चुनाव होने हैं.

ये भी पढ़ें–  घर बैठे ही वोट डाल सकेंगे 80+ के बुजुर्ग, चुनाव आयोग ने बताई ‘वोट फ्रॉम होम’ की प्रक्रिया

बेंगलुरु. इस साल चुनावी राज्य कर्नाटक (Karnataka) की अपनी छठी यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को लगभग 16,000 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे (Bengaluru-Mysuru Expressway) का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना में NH-275 के बेंगलुरु-निदाघट्टा-मैसूर खंड को 6 लेन का बनाना शामिल है. 118 किलोमीटर लंबी इस परियोजना को लगभग 8480 करोड़ रुपये की कुल लागत से पूरा किया गया है. यह बेंगलुरु और मैसूरु के बीच यात्रा के समय को लगभग 3 घंटे से घटाकर केवल 75 मिनट कर देगा. उम्मीद है कि बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे इस इलाके में सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए एक औजार के रूप में कार्य करेगा.

प्रधानमंत्री मोदी मैसूरु-कुशलनगर 4-लेन राजमार्ग की आधारशिला भी रखेंगे. 92 किलोमीटर की इस परियोजना को करीब 4130 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. यह बेंगलुरु के साथ कुशलनगर की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभाएगा. इससे यात्रा के समय को लगभग 5 घंटे से घटाकर केवल 2.5 घंटे करने में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर में आईआईटी धारवाड़ का लोकार्पण करेंगे. फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी ने ही इस संस्थान की आधारशिला भी रखी थी. 850 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया ये संस्थान मौजूदा वक्त में 4 साल का बी.टेक कोर्स, 5 साल का बीएस-एमएस कोर्स के साथ एम. टेक और पीएच.डी. कोर्स भी चलाता है.

ये भी पढ़ें  खतरे में मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया! नींव से लेकर दीवारों में आई दरारें, महाराष्ट्र सरकार पर लगे अनदेखी के आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री सिद्धारूढ़ स्वामीजी हुबली स्टेशन पर दुनिया के सबसे लंबे रेलवे प्लेटफॉर्म का उद्घाटन भी करेंगे. इस रिकॉर्ड को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने मान्यता दी है. करीब 1507 मीटर लंबे इस प्लेटफॉर्म को करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. इस इलाके में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए होसपेटे-हुबली-तीनाईघाट खंड के विद्युतीकरण और पुनर्विकसित किए गए होसापेटे स्टेशन का लोकार्पण भी पीएम मोदी करेंगे. 530 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की गई विद्युतीकरण परियोजना से ट्रेनों का बिना रुकावट संचालन संभव हुआ है. जबकि पुनर्विकसित होसपेटे स्टेशन (Hosapete Station) यात्रियों को सुविधाजनक और आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा. इसे हम्पी स्मारकों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top