MP Politics: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके लिए बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी पूरी तैयारी कर ली है. तीनों राजनीतिक पार्टियों ने शक्ति प्रदर्शन का कार्यक्रम तय कर लिया है.
भोपाल. मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी दलों की हलचल तेज हो गई है. राजनीतिक कार्यक्रमों के जरिये बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरा जोर मारने की तैयारी में हैं. बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह छिंदवाड़ा से चुनाव का आगाज करने की तैयारी में हैं. कमलनाथ के गढ़ में अमित शाह 25 मार्च को हुंकार भरेंगे. पार्टी द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह 25 मार्च को छिंदवाड़ा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान पार्टी छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने का संकल्प लेगी.
पहले अमित शाह का दौरा 19 मार्च को होना था, लेकिन अब यह बढ़कर 25 मार्च हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वे नवरात्रि पर 27 मार्च को भोपाल में पार्टी के नए दफ्तर का भूमि पूजन करेंगे. उनका दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भूमि पूजन के अलावा वे पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक कर 2023 और उसके बाद होने वाले 2024 के चुनाव का मंत्र देंगे.
ये भी पढ़ें– PM मोदी आज करेंगे बेंगलुरु-मैसुरु एक्सप्रेसवे का लोकार्पण, कर्नाटक को देंगे 16,000 करोड़ की सौगात
आम आदमी पार्टी दिखाएगी ताकत
दूसरी ओर, मध्य प्रदेश में जमीन तलाशने में लगी आम आदमी पार्टी अब पूरे प्रदेश पर अपनी नजरें जमाए बैठी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भोपाल में अपनी शक्ति का परीक्षण करने की तैयारी में हैं. विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी प्रदेश में अपनी ताकत को परखेगी. इसके लिए 14 मार्च को केजरीवाल और मान भोपाल के जंबूरी मैदान में बड़ी रैली करेंगे. यहां वे अपनी ताकत का अहसास कराने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें– घर बैठे ही वोट डाल सकेंगे 80+ के बुजुर्ग, चुनाव आयोग ने बताई ‘वोट फ्रॉम होम’ की प्रक्रिया
कांग्रेस राजभवन का घेराव कर करेगी शक्ति प्रदर्शन
फिलहाल ‘आप’ की प्रदेश कार्यकारिणी भंग है. लेकिन. पार्टी अपने 2 बड़े चेहरों केजरीवाल और भगवंत मान के सहारे मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के गढ़ को गिराने की तैयारी में है. इससे पहले नगरी निकाय चुनाव में कई निकायों में आम आदमी पार्टी के पार्षद जीतकर आए हैं. सिंगरौली में महापौर पद पर जीत हासिल कर आम आदमी पार्टी ने पहले से ही एंट्री मार दी है और अब विधानसभा चुनाव पर पार्टी की नजर है. इधर, कांग्रेस पार्टी भी चुनाव से पहले अपने शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. 13 मार्च को पार्टी भोपाल में राजभवन का घेराव करेगी. इसके लिए पार्टी ने जिला ब्लॉक से लेकर मैदानी स्तर के कार्यकर्ताओं को भी भोपाल बुलाया है. ताकि, कांग्रेस पार्टी राजभवन घेराव के बहाने अपना शक्ति का प्रदर्शन कर सके.