All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Weather Today: दिल्ली में गर्म रहेगा मौसम, झारखंड और MP में बारिश की आशंका, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: 16 से 18 मार्च के बीच मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो सकता है और प्रदेश के कई जिलों में गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, किसानों के लिए यह खबर चिंता की बात है.

नई दिल्ली. दिल्ली में बुधवार का दिन गर्म रहने की संभावना है, जबकि मध्यप्रदेश में मानसून के सक्रिय होने का अनुमान जताया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में मौसम के साफ रहने की उम्मीद है, जबकि झारखंड के कई जिलो में बारिश का पूर्वानुमान है. आईएमडी (मौसम विज्ञान विभाग) ने बताया कि पूर्वी एवं मध्य भारत और पूर्वोत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों एवं पश्चिमोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.

ये भी पढ़ेंTrain में ‘एयर इंडिया कांड’, टीटीई ने महिला के ऊपर किया पेशाब; अश्विनी वैष्णव ने तुरंत नौकरी से निकाला

आईएमडी ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे, जिससे दिल्ली के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम कार्यालय ने बुधवार के लिए आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर में साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने मंगलवार को कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान तेज धूप के साथ सुहावना मौसम रहने की उम्मीद है. मौसम विज्ञान (एमआईटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में तेज धूप के साथ सुहावना मौसम रहने की संभावना है. मंगलवार को श्रीनगर में 5.3, पहलगाम में माइनस 0.4 और गुलमर्ग में 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. लद्दाख क्षेत्र के द्रास शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 9.1, कारगिल में माइनस 3.9 और लेह में माइनस 4.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जम्मू में 14.7, कटरा में 13.6, बटोटे में 6.7, बनिहाल में 4.2 और भद्रवाह में 4.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा.

ये भी पढ़ेंसिर्फ 10 हजार रुपये में नवरात्रि पर करिये इन 5 देवी मंदिरों के दर्शन, IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में जानिये

इसी तरह से अनुमान लगाया जा रहा है कि 16 से 18 मार्च के बीच मध्यप्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो सकता है और प्रदेश के कई जिलों में गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, किसानों के लिए यह खबर चिंता की बात है. दरअसल, यह फसलों को समेटने का वक्त है, ऐसे में अगर बारिश होती है, तो फसलों के सूखने से पहले ही गीले होने का डर है.

झारखंड के कुछ जिलों में तीन-चार दिन पहले हुई बारिश की वजह से यहां के लोगों को गर्मी से आराम मिला था. अब फिर वैसे ही हालात बन रहे हैं. स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार से प्रदेश का मौसम करवट लेगा और राज्य के कई जिलों में जमकर बारिश होगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि तेज हवा के साथ वज्रपात की भी गुंजाइश है. अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना रहेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top