All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Layoffs: नहीं छंटे छंटनी के बादल, फेसबुक में फिर होगी फायरिंग, सेकंड फेज में जाएगी 10,000 कर्मचारियों की नौकरी

Facebook Layoffs: न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि यह 10,000 नौकरियों में कटौती करेगा.

Layoffs News: टेक कंपनियों के कर्मचारियों पर मंडरा रहे छंटनी के बादल अभी छंटे नहीं हैं. दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा यानी फेसबुक (Facebook Layoffs) ने कंपनी में दूसरे राउंड की छंटनी का ऐलान कर दिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, फेसबुक ने मंगलवार को कहा कि यह 10,000 नौकरियों में कटौती करेगा. इसके साथ ही फेसबुक पहली ऐसी दिग्गज कंपनी है जिसने आर्थिक मंदी की आशंका के बीच छंटनी के दूसरे दौर का ऐलान किया है. इससे पहले मेटा ने 4 नवंबर में 11 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया था.

ये भी पढ़ें–  SBI ने आज से लेंडिंग रेट में की 70 बीपीएस की बढ़ोतरी, जानें किस पर होगा असर, चेक कर लें नए रेट

छंटनी की इस खबर से मेटा के शेयरों में 6% की तेजी आ गई. क्योंकि कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग के चलते बजट और खर्चों में कटौती आएगी और इसका फायदा प्रॉफिट के फ्रंट पर होगा. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक मैसेज में कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या को कम करने जा रही है.

CEO जुकरबर्ग ने मैसेज में जताया खेद

कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह अपने नियोक्ता टीम का आकार घटाएगी और अपने प्रौद्योगिकी समूह में अप्रैल के अंत में और लोगों को नौकरी से निकालेगी. उसके बाद मई के अंत में व्यापारिक समूह में से लोगों को नौकरी से निकालेगी. मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने कहा, “यह मुश्किल रहेगा लेकिन और कोई रास्ता नहीं है.”

ये भी पढ़ें–  Petrol-Diesel Price Today: 1L तेल के लिए देने होंगे इतने पैसे, जेब ढीली करने से पहले चेक कर लें ताजा रेट

फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक संदेश में कहा, “मुझे लगता है कि हमें खुद को इस संभावना के लिए तैयार करना चाहिए कि यह नई आर्थिक वास्तविकता कई सालों तक जारी रहेगी.” कंपनी ने पिछले साल फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित सभी प्लेटफार्मों से लगभग 13 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी की थी, जिससे 11,000 लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी.

बता दें कि बढ़ती ब्याज दरों के कारण आर्थिक मंदी की चिंताओं को लेकर अमेरिका में बड़े पैमाने पर कई दिग्गज कंपनियों ने नौकरी में कटौती की है. इनमें गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टेनली जैसे वॉल स्ट्रीट बैंकों से लेकर Amazon.com और Microsoft सहित बड़ी टेक फर्में शामिल हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top