All for Joomla All for Webmasters
खेल

World Cup के बाद हार्दिक बनेंगे परमानेंट कप्‍तान, बस करना होगा एक काम, दिग्‍गज ने कर दी भविष्‍यवाणी

India vs Australia One Day Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 17 मार्च से मुंबई में होगी. टीम के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा निजी कारणों से इस मैच में नहीं खेलेंगे. हिटमैन की गैरहाजिरी में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी.

ये भी पढ़ें–  कोच ने रवींद्र जडेजा को WTC Final से किया बाहर, अक्षर को भी मौका नहीं, बताई पूरी प्लेइंग-XI

नई दिल्‍ली. हार्दिक पंड्या को टी20 में टीम इंडिया की कप्‍तानी का जिम्‍मा दिया जा चुका है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में होने वाले पहले वनडे मैच में भी हार्दिक टीम की अगुआई करेंगे. टीम के नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों से इस मैच में नहीं खेलेंगे. भारत के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज बैटर सुनील गावस्‍कर का कहना है कि वनडे वर्ल्‍ड कप के बाद हार्दिक पंड्या इस फॉर्मेट में भी टीम के नियमित कप्‍तान बन सकते हैं. हालांकि, इसके लिए ऑलराउंडर को एक काम करना होगा.

सुनील गावस्‍कर ने कहा, टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पंड्या ने पहले गुजरात टाइटंस और फिर भारत के लिए जिस तरक कप्‍तानी की, उससे मैं बहुत प्रभावित हूं. मेरा मानना है कि अगर हार्दिक मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच जीत जाते हैं, तो 2023 वनडे वर्ल्‍ड कप खत्‍म होने के बाद आप भारत के नियमित कप्‍तान के तौर पर उसके नाम पर मुहर लगा सकते हैं. सुनील गावस्‍कर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो में कहा, मिडिल ऑर्डर में पंड्या की मौजूदगी भारत के लिए काफी अहम है. वह इस पोजीशन पर इंपैक्ट फुल और गेम चेंजर खिलाड़ी हो सकता है.

ये भी पढ़ें–  IPL 2023: मुंबई इंडियंस की टीम में हुई पोलार्ड से भी खूंखार क्रिकेटर की एंट्री, जिता देगा छठी IPL ट्रॉफी!

‘आगे बढ़कर लेते हैं जिम्‍मेदारी’
सुनील गावस्‍कर ने कहा, हार्दिक पंड्या ऐसा खिलाड़ी है, जो जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है. वह आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व करता है. गावस्कर ने कहा कि पंड्या की कप्तानी का तरीका भी उन्हें दूसरे खिलाड़ियों के बीच पसंदीदा बनाता है. आपने देखा होगा कि कप्तान के तौर पर हार्दिक टीम के दूसरे खिलाड़ियों को सहज रखते हैं. वह खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाकर स्थिति को ठीक से संभालते हैं.

बता दें कि 29 साल के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 में पहली बार गुजरात टाइटंस की कप्‍तानी करते हुए उसे चैंपियन बनाया था. वह टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की पहले से ही अगुआई कर रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top