रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (RIL Share) लगातार पांचवें दिन भी टूटे. इस वजह ये स्टॉक अपने नए लो लेवल के स्तर पर पहुंच गया. मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में ये स्टॉक भी और टूट सकता है.
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (RIL Share) लगातार पांच दिनों से टूट रहे हैं. बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में 1.14 फीसदी की गिरावट आई और इसके साथ ही ये स्टॉक अपने एक साल के लो लेवल 2,248.55 पर पहुंच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज कुल 2.83 लाख शेयरों ने हैंड एक्सचेंज किए. ये दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम 2.34 लाख शेयरों से अधिक था. फिलहाल रिलायंस का मार्केट कैपिटलाइजेशन (M Cap) 15,25,550.01 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव जारी, आपके शहर में क्या हैं दाम
20 फीसदी से अधिक की गिरावट
साल-दर-साल (YTD) आधार पर RIL का स्टॉक लगभग 12.50 प्रतिशत गिरा है. वहीं, अपने 52 वीक के हाई 2,856.15 रुपये के स्तर से ये शेयर 20 फीसदी से अधिक टूटा है. आज ये स्टॉक 2,284.10 रुपये पर ओपन हुआ और 2,298.30 रुपये के हाई तक पहुंचा और इसका आज का लो 2,248.55 रुपये रहा. विश्लेषकों कहना है कि रिलायंस का स्टॉक 2,300 रुपये के स्तर के आसपास मंडरा रहा है और 2,344 रुपये, इसके बाद 2,345 रुपये, 2,355 रुपये और 2,424 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें– गर्मी से पहले गरम मसालों ने बढ़ाई गर्मी, दामों में भारी इज़ाफा; ग्राहक परेशान
गिरावट के संकेत
बिजनेस टुडे में छपी खबर में टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च एंजेल वन के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण ने कहा- ‘रिलायंस काफी समय से सुधार के स्टेज में है और 2,300 रुपये के महत्वपूर्ण एरिया के पास घूम रहा है. आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट जिगर एस पटेल ने कहा- ‘डेली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) मौजूदा समय में लगातार 30 से 55 के स्तर पर ट्रैवल कर रहा है. ये मार्केट में आने वाले समय में गिरावट के संकेत हैं. हाल ही में RIL के स्टॉक ने 2,300 रुपये के अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट को तोड़ दिया जो कि चिंता का विषय है.’
ये भी पढ़ें– 90% सब्सिडी साथ शुरू करें बकरी पालन का व्यवसाय, हर महीने होगी बंपर कमाई, जानें प्रोसेस
पटेल ने कहा कि मौजूदा मार्केट प्राइस पर नए लॉन्ग की सिफारिश नहीं की जाती है, क्योंकि हम उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले सत्रों में रिलायंस 2,200 रुपये के स्तर को टेस्ट करेगा. स्टॉक को आखिरी बार 5 दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज से कम पर कारोबार करते देखा गया था.
पांच दिनों में आई इतनी गिरावट
काउंटर का 14 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 35.92 पर आ गया. 30 से नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड के रूप में परिभाषित किया गया है, जबकि 70 से ऊपर के मूल्य को ओवरबॉट माना जाता है. कंपनी के शेयर का प्राइस-टू-इक्विटी (PE) रेश्यो 37.13 है. पिछले पांच दिनों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 6.65 फीसदी टूटे हैं. वहीं, एक महीने में इसमें 7.93 फीसदी की गिरावट आई है. छह महीने में ये स्टॉक 10.47 फीसदी फिसला है. (नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)