Kangana Ranaut : कंगना ने बताया कि वो अपना ये रेस्तरां हिल स्टेशन में खोलना चाहती थीं, वो पूरी तरह से तैयार थीं.
Kangana Ranaut : बॉलीवुड की ‘एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी तीखी बयानबाजी के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. कंगना की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, इस बीच वो एक्टिंग के अलावा बेजनेस में भी हाथ आजमाने की कोशिश कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पिछले साल एक रेस्तरां खोलने की कोशिश की थी, लेकिन एक के बाद एक कई आर्थिक झटकों के बाद उनका रेस्तरां का सपना अभी भी सपना ही है. कंगना ने बताया कि वो अपना ये रेस्तरां हिल स्टेशन में खोलना चाहती थीं, वो पूरी तरह से तैयार थीं.
ये भी पढ़ें– Shah Rukh Khan-Gauri Khan हुए रोमांटिक! अलाना पांडे की शादी में कपल ने किया डांस, वीडियो हुआ वायरल!
रेस्तरां के लिए थी पूरी तरह तैयार
आखिरी बार फिल्म ‘धाकड़’ में नजर आईं कंगना रनौत ने बताया था कि ‘इमरजेंसी’ बनाने के दौरान उन्हें अपना घर गिरवी रखना पड़ा, क्योंकि इसका डायरेक्शन और मेकिंग वो अकेले कर रही हैं. फिल्म में वो दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा के साथ एक इंटरव्यू में फिल्मों के अलावा विश लिस्ट का खुलासा करते हुए कंगना ने कहा कि वो कई वर्षों से एक रेस्तरां खोलने का प्लान बना रही हैं. उसी बीच काफी फाइनेंशियल नुकसान हुआ, वरना मैं घाटी में अपना रेस्तरां शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार थी.
ये भी पढ़ें– EPFO: बड़े काम का है आपका PF खाता, शादी और शिक्षा के लिए इन शर्तों का पालन करके आसानी से निकाल सकते हैं फंड
इमरजेंसी’ के लिए गिरवी रखा घर
मालूम हो कि कंगना ने हाल ही में ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग पूरी की है, जिसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं. वह फिलहाल अपनी तेलुगु फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ पर काम कर रही हैं. जनवरी में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने ‘इमरजेंसी’ बनाने के लिए अपनी सभी प्रॉपर्टी और जो भी उनके पास अपना है, उसे गिरवी रख दिया है. उन्होंने कहा, इस शहर में 500 लेकर आई थी और अगर पूरी तरह से बरबाद हो जाती हूं तो मैं फिर से वहीं पहुंच जाऊंगी, जहां पहले दिन थी.