Kapil Sharma And Shahrukh Khan: कपिल शर्मा और सुपरस्टार शाहरुख खान पर बयान देकर एक बार फिर से ये स्टार फिर से फंस गया है.
Kamaal R Khan On Kapil Sharma: कमाल राशिद खान यानी केआरके (KRK) आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं. केआरके आए दिन अपने ट्वीट के जरिए केआरकेहिंदी सिनेमा के जगत के किसी न किसी सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं और विवादित बयान देते हैं. अब एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर एक अभिनेता को निशाना बनाया है. इस बार उनका निशाना कॉमेडियन कपिल शर्मा बने हैं जो अपनी फिल्म ज्विगाटो को लेकर चर्चा में बने हुए और इस दौरान उन्होंने किंग खान यानि की शाहरुख खान को भी इस मामले में घसीट लिया है.
ये भी पढ़ें– साप्ताहिक टैरो राशिफल: इन राशि वालों के लिए बेहद शुभ है यह सप्ताह, मां दुर्गा की कृपा से बरसेगा पैसा!
कपिल को कहा डी ग्रेड का एक्टर
हाल ही में कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. रिलीज के बाद फिल्म पर केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी, उन्होंने ट्वीट किया था कि कई लोग मुझे कह रहे हैं कि मैं कपिल शर्मा की फिल्म ‘ज्विगाटो’ का रिव्यू करूं. शर्म करो. मैं आप लोगों से माफी मांगते हुए यह कहना चाहता हूं कि मैं इस फिल्म का रिव्यू नहीं कर सकता, क्योंकि मैं डी ग्रेड अभिनेताओं की सी ग्रेड फिल्मों का रिव्यू नहीं करता.
मेरे सामने शाहरुख खान नहीं टिका- केआरके
केआरके के इस ट्वीट पर कई लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आए. ऐसे में जवाब में एक यूजर ने कमाल को रिप्लाई देते हुए लिखा कि- ‘दिल पर मत लेना भाई, कपिल एक कलाकार है और आप एक यूट्यूबर.’ इस पर केआरके ने बिना देरी करते हुए जवाब दिया है और लिखा है कि- ‘भाई मेरे सामने शाहरुख खान नहीं टिक तो ये बेचारा फिर भी कपिल शर्मा है.’ एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि- ‘सर ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया, ठीक है लिखने में क्या ही जाता है.’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि- ‘चाचा सपने से बाहर आओ.’ इस तरह तमाम यूजर केआरके के बयान पर मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें– क्या है स्पेस टूरिज्म? अब जल्द ही पूरा हो सकता है अंतरिक्ष घूमने का सपना, जानें कैसे?
मनोज बाजपेयी के खिलाफ ट्वीट पड़ा भारी
दरअसल 2021 में ‘केआरके बॉक्स ऑफिस’ के नाम से ट्विटर हैंडल ने मनोज बाजपेयी के खिलाफ दो ट्वीट किए गए थे. इन दोनों ट्वीट में मनोज को चरसी और गंजेड़ी कहा गया था. तब मनोज ने इंदौर में इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब मनोज के वकील परेश जोशी ने बताया कि दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएमएफसी) ने केआरके के खिलाफ गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. इस मामले में मनोज बाजपेयी की तरफ से कहा गया है कि केआरके को इस मामले की पूरी जानकारी है. इसके बावजूद वो अब तक कोर्ट में पेश नहीं हो सके हैं.