All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

भड़का तानाशाह! किम जोंग उन का आह्वान, ‘परमाणु हमले की करो तैयारी’…निशाने पर ‘सुपरपावर’

North Korea News: उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह नेता ने अब परमाणु हमले (Nuclear Attack) के लिए देश की सेना को तैयार रहने को कहा है. दरअसल किम जोंग उन दक्षिण कोरिया (South korea) और अमेरिका (America) के संयुक्त सैन्य अभ्यास (Military Drills) से खासा नाराज हैं. वह लगातार इसे लेकर दोनों देशों पर हमलावर रहे हैं.

सियोल. उत्तर कोरिया (North Korea) के नेता किम जोंग उन (Kim Jong Un) अपनी तानाशाही रवैये से सुर्खियों में बने रहते हैं. वह अपनी धमकियों के लिए भी जाने जाते हैं. किम ने एक बार फिर धमकी दी है. लेकिन इस बार उन्होंने परमाणु हमले (Nuclear Attack) की धमकी दी है. राज्य मीडिया KCNA ने सोमवार को कहा कि किम ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया (South korea) पर अमेरिकी (America) परमाणु संपत्ति से जुड़े संयुक्त सैन्य अभ्यास (Military Drills) का विस्तार करने का आरोप लगाते हुए युद्ध को रोकने के लिए किसी भी समय परमाणु हमले करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें– किस बदलाव ने दिलाई थी डायनासोर को दुनिया की बादशाहत?

रॉयटर्स के अनुसार किम की यह धमकी ऐसे समय में आई है जब अलग-थलग पड़े देश ने दुश्मन देशों के खिलाफ कड़ी चेतावनी भेजने के लिए शनिवार और रविवार को अपनी सामरिक परमाणु हमले क्षमताओं और युद्ध निवारक में सुधार लाने के उद्देश्य से अभ्यास किया जिसे केसीएनए ने अभ्यास कहा. केसीएनए ने कहा कि अभ्यास में एक सामरिक परमाणु हमले के परिदृश्य के तहत 800 मीटर (0.5 मील) की ऊंचाई पर एक लक्ष्य को मारने से पहले एक मॉक न्यूक्लियर वारहेड से लैस एक बैलिस्टिक मिसाइल ने 800 किमी (497 मील) उड़ान भरी.

बता दें कि दक्षिण कोरिया और जापान ने रविवार को पूर्वी तट से एक उत्तर कोरियाई कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण की सूचना दी थी. जो हाल के हफ्तों में मिसाइल परीक्षणों की श्रृंखला में लेटेस्ट है. गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास से खासा नाराज हैं. वह लगातार इसे लेकर दोनों देशों पर हमलावर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– ड्रैगन से डरा अमेरिका! चीनी जासूसी गुब्बारा गिराने में क्यों कांपे बाइडेन के हाथ, ये है वजह

वहीं उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास को अपने खिलाफ आक्रमण के लिए पूर्वाभ्यास बताया है. दोनों देश इस महीने की शुरुआत से अपना वार्षिक अभ्यास कर रहे हैं. केसीएनए ने एक अन्य बुलेटिन में कहा कि लगभग 800,000 छात्रों और श्रमिकों ने अकेले शुक्रवार को देश भर में संयुक्त राज्य अमेरिका का मुकाबला करने के लिए सेना में भर्ती होने की इच्छा व्यक्त की.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top