All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

Oily Skin Solution: घर में मौजूद ये चीजें चेहरे के T-zone एरिए से बाहर कर देंगी सारा तेल

Skin Care Tips: आज हम आपके लिए टी-जोन एरिया फेस पैक लेकर आए हैं. इस फेस पैक की मदद से आपके चेहरे के टी-जोन एरिया के आस-पास मौजूद ऑयल कम हो जाता है. साथ ही इससे आपकी स्किन ग्लोइंग भी नजर आने लगती है.

How To Make T-Zone Area Face Pack: हर को सुंदर और चमकदार त्वचा पाने की ख्वाहिश रखता है. इसके लिए आप महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर, ट्रीटमेंट्स और यहां तक कि घर में मौजूद नेचुरल चीजों तक का सहारा लेते हैं. लेकिन गर्मियों का मौसम आते ही कई लोगों को ऑयली स्किन का समस्या होने लगती है. खासकर टी-जोन एरिया हद से ज्यादा ऑयली होने लगता है. ऐसे में आज हम आपके लिए टी-जोन एरिया फेस पैक लेकर आए हैं. इस फेस पैक की मदद से आपके चेहरे के टी-जोन एरिया के आस-पास मौजूद ऑयल कम हो जाता है. साथ ही इससे आपकी स्किन ग्लोइंग भी नजर आने लगती है, तो चलिए जानते हैं (How To Make T-Zone Area Face Pack) टी-जोन एरिया फेस पैक कैसे बनाएं….

ये भी पढ़ेंदीवार से कितनी दूरी पर होनी चाहिए आपकी फ्रिज? सालों से सबके घरों में है, लेकिन 99% लोगों को नहीं होगा मालूम

टी-जोन एरिया फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री- 

मुल्तानी मिट्टी 2 चम्मच
दही 1 चम्मच
गुलाब जल 3 से 4 चम्मच

टी-जोन एरिया फेस पैक कैसे बनाएं? (How To Make T-Zone Area Face Pack) 

टी-जोन एरिया फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.
फिर आप इसमें लगभग 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और लगभग 1 चम्मच दही डालें.
इसके साथ ही आप इसमें 3 से 4 चम्मच गुलाब जल डालें.
फिर आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें.
अब आपका टी-जोन एरिया फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है. 

ये भी पढ़ेंSkin Care: रात को नींद लेने से पहले चेहरे पर लगाएं ये नेचुरल ऑयल, फेस हो जाएगा ग्लोइंग

कैसे इस्तेमाल करें टी-जोन एरिया फेस पैक? (How To Use T-Zone Area Face Pack) 

टी-जोन एरिया फेस पैक को आप अब इस पेस्ट के साथ एक ब्रश लें.
फिर आप इसको अपने चेहरे के टी-जोन यानी फॉरहेड, चिन, नोज, क्यूपिड बो पर लगा लें.
इसके बाद आप इस पेस्ट को करीब 15 से 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें.
फिर आप इसको पानी और कॉटन बॉल की सहायता से साफ कर लें. 
इसके बाद आप चेहरे पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना बिल्कुल न भूलें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को हफ्ते में लगभग 3 बार आजमाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें.)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top