All for Joomla All for Webmasters
लाइफस्टाइल

दीवार से कितनी दूरी पर होनी चाहिए आपकी फ्रिज? सालों से सबके घरों में है, लेकिन 99% लोगों को नहीं होगा मालूम

फ्रिज का इस्तेमाल हमारे घरों में हमेशा से हो रहा है, लेकिन बहुत लोग जानते होंगे कि इसे एक तय दूरी पर रखा जाना जाहिए. अगर फ्रिज को सही दूरी पर नहीं रखा जाए तो इसमें खराबी हो सकती है.

ये भी पढ़ें– गर्मी की छुट्टियों में कश्मीर घूमने का बना रहे हैं प्लान, IRCTC लाया है खास टूर पैकेज, बस इतना है किराया

हम सब ने बचपन से फ्रिज देखी है. कुछ लोग इसे किचन में रखते हैं, तो कुछ इसे किसी रूम या हॉल में रखते हैं. फ्रिज हो या टीवी इसे हम घर में अपनी जगह के हिसाब फिट करते हैं, और ज़्यादातर हमने देखा है कि इसे दीवार से सटा कर ही रख देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इसे लगाने का भी एक सही तरीका है, और वह ये कि इसे दीवार से एक तय दूरी पर ही लगाना चाहिए.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि फ्रिज को दीवार से 6-10 इंच दूर होना चाहिए. ऐसा क्यों कहा जाता है आइए जानते हैं विस्तार से. एक रेफ्रिजरेटर को अंदर ठंडा रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. इस प्रोसेस के दौरान पीछे ग्रिल के माध्यम से गर्मी निकलती है. इस वजह से यह भी बहुत जरूरी है कि आप अपने फ्रिज को सीधे दीवार से सटी हुई न लगाएं.

यदि आप ऐसा करते हैं, तो गर्म हवा बहुत अच्छी तरह से नहीं निकल सकती. आपके रेफ्रिजरेटर को तब इसे अंदर ठंडा रखने के लिए और भी अधिक मेहनत करनी पड़ती है और इसलिए यह अधिक बिजली का इस्तेमाल करता है.

ये भी पढ़ें नहीं लिया है तो ले लीजिए होम इंश्योरेंस, घर में चोरी हो गई तो कंपनी करेगी भरपाई?

Heat दूरी है ज़रूरी: अपने रेफ्रिजरेटर को दीवार से दूर रखने के अलावा, यह भी ज़रूरी है कि इसे सीधे हीटर या अन्य ताप स्रोत के पास न रखें.

यदि आप ऐसा करते हैं, तो तापमान में बहुत अधिक अंतर होगा, जिससे फ्रिज में ज़्यादा कंडेन्सेशन भी हो सकता है. इसके बाद आपका रेफ्रिजरेटर अंदर से गीला हो जाएगा और बर्फ बनेगी, जो कि किसी भी फ्रिज के लिए ठीक नहीं होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top