Voter ID Aadhaar card linking आधार और पैन लिंक करने की आपाधापी में लोग एक और जरूरी काम भूले जा रहे थे. लेकिन सरकार ने अब इस काम को पूरा करने के लिए एक साल का और समय दे दिया है. वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़कर 31 मार्च, 2024 हो गई है. हालांकि, यह काम स्वैच्छिक है लेकिन इसके कई फायदे मिलते हैं.
ये भी पढ़ें– जब RBI ने रद्द किया इस बैंक का लाइसेंस, ग्राहकों को पैसे निकालने का नहीं मिला था मौका
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने वोटर आईडी और आधार लिंक (link Voter ID with Aadhaar card) करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. इससे कार्ड धारकों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अब यह सुविधा अगले साल तक रहेगी और अगर कोई कार्ड धारक वोटर आईडी व आधार को लिंक करने में असफल रहता है तो भी उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. यह काम पूरी तरह वॉलेंटरी है, जिसका कई तरह से फायदा भी मिलेगा.
सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि अभी तक वोटर आईडी और आधार को लिंक करने की आखिरी डेट 1 अप्रैल, 2023 थी, जिसे अब बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दिया गया है. यानी कार्ड धारकों को यह काम निपटाने के लिए पूरे 1 साल का अतिरिक्त समय दिया गया है. सरकार ने यह भी कहा है कि आधार और वोटर आईडी को लिंक करने का काम पूरी तरह स्वैच्छिक है और इसे जरूरी नहीं रखा गया है. अगर कोई व्यक्ति इस काम को पूरा करने में असफल रहता है तो उस पर किसी तरह की कार्रवाई भी नहीं की जाएगी. हालांकि, चुनाव आयोग ने दोनों कार्ड लिंक करने के कई फायदे भी बताए हैं. आयोग का कहना है कि इससे सही मतदाता की पहचान और एक ही लोकसभा क्षेत्र में समान नाम से दो पंजीकरण होने को रोका जा सकता है.
ये भी पढ़ें– PPF अकाउंट हो गया है बंद? न लें टेंशन, दोबारा शुरू करने का आसान है प्रोसेस, जानें यहां
कॉल और एसएमएस से बन जाएगा काम
वोटर आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने काम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड से किया जा सकता है. आप चाहें तो मोबाइल से मैसेज भेजकर या फिर कॉल करके भी लिंकिंग का काम पूरा कर सकते हैं. SMS के जरिये लिंक कराने के लिए अपने आधार और वोटर आईडी का नंबर लिखकर 166 या 51969 पर SMS करना होगा. इसके लिए ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><Aadhaar No.> के फॉर्मेट में मैसेज करना होगा. आप चाहें तो 1950 नंबर पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल करके अपना वोटर आईडी और आधार नंबर बताकर उसे लिंक करा सकते हैं.
ऑफलाइन कैसे कराएं लिंक
आधार और वोटर आईडी को ऑफलाइन मोड से लिंक कराने के लिए अपने बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को आवेदन देना होगा. BLO इसका वेरिफिकेशन करेगा और फिर रिकॉर्ड में आपके दोनों दस्तावेज लिंक दिखने लगेंगे. आप NVSP की वेबसाइट पर अपना EPIC डालकर BLO के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : क्रूड ने फिर मारी छलांग, नोएडा से लखनऊ तक बदला पेट्रोल-डीजल का दाम, चेक करें ताजा रेट
ऑनलाइन लिंक करने के लिए फॉलो करें यह स्टेप
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट nvsp.in पर जाएं.
-लॉग इन के बाद होम पेज पर Search in Electoral Roll ऑप्शन खोजें.
-पर्सनल डिटेल और आधार नंबर डालें.
-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
-ओटीपी डालते ही आपका आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड लिंक हो जाएगा.