All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

सैमसंग प्रोडक्ट के हैं दीवाने, इस क्रेडिट कार्ड से हमेशा मिलेगा 10% कैशबैक, EMI ट्रांजैक्शन पर भी होगा फायदा

credit_card

Samsung Axis Bank Credit Card: सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से मिलने वाला 10% कैशबैक मौजूदा सैमसंग ऑफर के अलावा ईएमआई और नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन, दोनों पर लागू होगा. इस कार्ड में पूरे साल कैशबैक बेनिफिट मिलता है.

नई दिल्ली. अगर आप दक्षिण कोरिया की बड़ी टेक कंपनी सैमसंग (Samsung) के प्रोडक्ट्स के शौकीन हैं तो आपके लिए सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Samsung Axis Bank Credit Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इस कार्ड के जरिए आपको साल भर सैमसंग के सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा.

ये भी पढ़ें– लंबे समय तक कोरोना पीड़ित की यादाश्त पर गहरा असर, चेहरे और रास्ते पहचानने में मुश्किल, स्टडी में खुलासा

बीते साल सैमसंग इंडिया ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर इस क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया था. यह एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से मिलने वाला 10% कैशबैक मौजूदा सैमसंग ऑफर के अलावा ईएमआई और नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन, दोनों पर लागू होगा. इस कार्ड को वीजा प्लेटफॉर्म पर पेश किया गया है. इसका मतलब हुआ कि कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा कार्ड को स्वीकार करते हैं.

सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को हर बार सैमसंग के प्रोडक्ट्स खरीदने पर 10 फीसदी कैशबैक देता है. इस कार्ड में पूरे साल कैशबैक बेनिफिट मिलता है.

अगर ग्राहक सैमसंग सर्विस सेंटर में इस कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं या एक्सटेंडेड वारंटी जैसे प्रोडक्ट खरीदते हैं तो भी उन्हें 10 फीसदी कैशबैक मिलेगा.

कैशबैक सैमसंग प्रोडक्ट्स को बेचने वाले ऑफलाइन स्टोर्स के साथ-साथ सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग शॉप ऐप और फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें–  Omicron के नए वेरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, जानें कितना है घातक; ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान

ग्राहकों के सामने दो तरह के कार्ड चुनने का विल्कप है- वीजा सिग्नेचर (Visa Signature) और वीजा इनफाइनाइट (Visa Infinite)

सिग्नेचर वैरिएंट पर कार्डधारक 2,500 की मासिक कैशबैक सीमा के साथ सालाना 10,000 कैशबैक पा सकते हैं.

इनफाइनाइट वैरिएंट पर कार्डधारक सालाना 20,000 कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं, जबकि हर महीने इस कार्ड पर मिलने वाले कैशबैक की सीमा 5,000 है.

किसी भी कार्ड में कोई न्यूनतम ट्रांजैक्शन की अनिवार्यता नहीं है.

ग्राहकों को कार्ड के जरिए हर खरीदारी पर एज रिवॉर्ड (Edge Reward) पॉइंट दिए जाएंगे.

ग्राहकों को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, फ्यूल सरचार्ज छूट और डाइनिंग ऑफर भी दिए जाएंगे.

सैमसंग एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के चार्जेज
>> वीजा सिग्नेचर वेरिएंट कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये है.
>> वीजा इनफाइनाइट वेरिएंट की एनुअल फी 5,000 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top