Samsung दोनों फोन की खरीदारी पर 3,000 रुपये तक का बैंक कैशबैक ऑफर दे रहा है. इसके अलावा भी कई बेनेफिट्स मिल रहे हैं.
Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G भारत में आज से फ्लिपकार्ट और सैमसंग ई-स्टोर के अलावा प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. गैलेक्सी A-सीरीज के नए डिवाइस इस सेगमेंट में आईपी57 सेक्योरिटी देने वाले पहले डिवाइस हैं. Galaxy A54 5G और Galaxy A34 5G दोनों ही 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ आते हैं.
ये भी पढ़ें– Indian Railways: सीनियर सिटीजन को रेल किराये में मिलेगी छूट! रेल मंत्री ने बताया क्या होगा नया नियम
Samsung Galaxy A34 और Galaxy A54 के ग्राहकों के लिए सैमसंग Samsung.com पर एक लाइव कॉमर्स इवेंट आयोजित करेगा. इवेंट के दौरान इन स्मार्टफोन्स को खरीदने वालों को 1,299 रुपये का कॉम्प्लिमेंट्री ट्रैवल एडॉप्टर दिया जाएगा. यह ऑफर लेटेस्ट गैलेक्सी ए-सीरीज के स्मार्टफोन्स पर मौजूदा ऑफर्स से अलग है.
इन हैंडसेट के साथ, यूजर्स 5,999 रुपये के गैलेक्सी बड्स लाइव को केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं. खरीदार Samsung.com, सैमसंग एक्सक्लूसिव और पार्टनर स्टोर्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Hurun Rich List : भारत में 16 नए अरबपति, रेखा झुनझुनवाला टॉप पर, 5 साल में हांगकांग की GDP जितना कमाया
Samsung Galaxy A54 और Galaxy A34 की खरीदारी 23 मार्च को दोपहर से शुरू होगी. ऊपर दिये गए ऑफर सभी खरीदारों के लिए 24 मार्च, 2023 की मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेंगे, चाहे वे कोई भी डिवाइस चुनें.
Samsung Galaxy A54 and Galaxy A34: स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A54 और Samsung Galaxy A34 में क्रमशः 6.6-इंच और 6.4-इंच की AMOLED स्क्रीन है, जिसमें फुल HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है. Samsung Galaxy A34 एक मीडियाटेक डाइमेंशन 1080 चिपसेट द्वारा संचालित है, जबकि पहले में इसके मूल में 5nm प्रक्रिया पर निर्मित Exynos 1380 चिपसेट है।
ये भी पढ़ें– Coroanavirus Update: फिर पैर पसार रहा कोराना, PM मोदी की अधिकारियों संग अहम बैठक; तैयारियों का लेंगे जायजा
कैमरे की बात रें तो लेटेस्ट गैलेक्सी ए सीरीज के स्मार्टफोन दोनों ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं. गैलेक्सी A54 5G में OIS के साथ प्राइमरी 50MP सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 5MP मैक्रो सेंसर है. इसमें पंच-होल कटआउट के नीचे 32MP का सेल्फी कैमरा है.
दूसरी ओर, सैमसंग गैलेक्सी A34 में OIS के साथ 48MP का प्राइमरी सेंसर है. सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5MP का मैक्रो सेंसर है. आगे की तरफ ड्यूड्रॉप नॉच में 13MP का सेल्फी कैमरा है.