All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

SBI-HDFC समेत 5 FD कराने का आखिरी चांस, 8 दिनों बाद खत्‍म हो जाएगा मौका, देती हैं सबसे ज्यादा ब्याज

Best Fixed Deposit Schemes- बैंक एफडी निवेश का एक सुरक्षित साधन है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट में वृद्धि करने के बाद, अब एफडी की ब्‍याज दरें काफी आकर्षित हो गई हैं और ये महंगाई दर को मात दे रही है. ग्राहकों को लुभाने के लिए भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) से लेकर एचडीएफसी (HDFC Bank) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) सहित कई बैंकों ने स्‍पेशल एफडी भी चला रहे हैं.

ये भी पढ़ेGold Price Today: एक द‍िन ग‍िरावट के बाद सोना फ‍िर महंगा, लगाई जबरदस्‍त छलांग; ये है आज का लेटेस्‍ट रेट

सरकारी और प्राइवेट बैंकों द्वारा चलाई जा रही स्‍पेशल एफडी स्‍कीम्‍स में पैसा लगाने के लिए अब आपके पास बस कुछ ही दिन बचे हैं. इसलिए आपको भी अगर शानदार रिटर्न देने वाली इन फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स में पैसा लगाना है, तो अब ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए.

IDBI बैंक की नमन सीनियर सिटीजन डिपॉजिट (IDBI Naman Senior Citizen Deposit) स्‍कीम भी 31 मार्च को समाप्‍त हो रही है. इसमें एक साल से से लेकर दस साल तक पैसा जमा कराया जा सकता है1 से अधिक और दो साल से कम अवधि की एफडी पर 7.50 फीसदी तो 3 से 5 साल की अवधि की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्‍याज ग्राहकों का मिलेगा. . इसमें कम से कम 10,000 रुपये निवेश करने होंगे.

ये भी पढ़े– Petrol Diesel Prices : क्रूड 76 डॉलर पहुंचा, यूपी से बिहार तक बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, पटना-लखनऊ में क्‍या है रेट

इंडियन बैंक ने ‘इंड शक्ति 555 डेज’ (Ind Shakti 555 Days) नामक एक विशेष रिटेल FD लॉन्च की थी, जिसमें 31 मार्च तक निवेश किया जा सकता है. इसमें 555 दिनों के लिए 5000 रुपए से लेकर 2 करोड़ से कम तक निवेश किया जा सकता है. इसमें आम ग्राहक को 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 7.50 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़े– AIS App: आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स के लिए लॉन्च किया नया ऐप, TDS सहित इन सभी चीजों की जानकारी पाना होगा आसान

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 15 फरवरी 2023 को ‘अमृत कलश ‘नाम से 400 दिन के लिए एक एफडी लॉन्च की थी. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी और आम लोगों के लिए 7.10 फीसदी की ब्याज दिया जा रहा है. इस एफडी में आप 31 मार्च 2023 तक पैसा लगा सकते हैं.

ये भी पढ़े– FOMC Meeting March 2023: US फेड ने ब्याज दर में फ‍िर क‍िया इजाफा, महंगाई रोकने को 15 साल के हाई लेवल पर पहुंची

SBI WeCare FD एक विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट कार्यक्रम है जो केवल सीनियर सिटीजन के लिए उपलब्ध है. 31 मार्च 2023 को एसबीआई इसे कई एक्सटेंशन के बाद बंद कर देगा. इसमें कम से कम पांच साल और अधिकतम 10 साल के लिए निवेश किया जा सकता है. वरिष्‍ठ नागरिकों को 7.25 फीसदी ब्‍याज दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ेBank Holidays in April 2023: अप्रैल 2023 में बैंकों में होगी छुट्टियों की भरमार, RBI ने जारी की लिस्ट, जानें कितने दिन रहेंगे बंद

एचडीएफसी बैंक की सीनियर सिटीजन के लिए लॉन्‍च की गई ‘सीनियर सिटीजन केयर एफडी’ में भी 31 मार्च, 2023 तक निवेश किया जा सकता है. सीनियर सिटीजन केयर एफडी पर 7.75 फीसदी ब्‍याज मिल रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top