धनबाद में एक ‘जॉयराइड ग्लाइडर’ दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़ा. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें– भारत में आएगी कोरोना की अगली लहर! एक्सपर्ट बोले- तेजी से फैला नया सब वैरिएंट
झारखंड के धनबाद में एक बड़े हादसे की खबर आ रही है. यहां एक ‘जॉयराइड ग्लाइडर’ दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर पड़ा. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि ग्लाइडर के आगे लगा फैन चलते-चलते अचानक रुक गया और इसके कुछ ही सेकेंड बाद विमान रिहायशी इलाके में गिर गया. इमारत से टकरा जाने से विमान में सवार पायलट और यात्री घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. दोनों घायलों को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया और डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ें– Cafe में अचानक Hanuman Chalisa गाने लगा लड़कों का ये ग्रुप, सुनकर खिंचे चले आए ढेर सारे लोग; देखें Video
धनबाद में हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि टेक ऑफ करने के बाद 500 मीटर की दूरी पर ही ‘जॉयराइड ग्लाइडर’ क्रैश होकर गिर पड़ा. ये हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ है ऐसा बताया जा रहा है. इस संबंध में बारबड्डा पुलिस थाने के प्रभारी आशीष कुमार यादव ने कहा कि जॉयराइड ग्लाइडर बरवाड़ा हवाई पट्टी से शाम चार बजकर 50 मिनट पर उड़ान भरने के ठीक बाद इमारत से जा टकराया.
ये भी पढ़ें– बर्थडे पर दोस्तों ने मिलकर बनवाया ऐसा केक, चाकू के काटने से भी नहीं कटा; असलियत देख दंग रह गए लोग
यहां देखिए वीडियो
ये भी पढ़ें– Traffic के बीच अचानक लड़की ऑडी कार के ऊपर खड़ी हो गई, ऐसी हरकत कर दी..यात्री वीडियो बनाने लगे
तकनीकी खराबी के कारण हादसा
उन्होंने आगे बताया कि हादसे में घायल यात्री की पहचान पटना निवासी कुश सिंह (14) के रूप में हुई है, जो अपने मामा पवन सिंह के घर धनबाद आया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, जॉयराइड ग्लाइडर एजेंसी के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो सका.