All for Joomla All for Webmasters
फोटो

Gangaur 2023: कभी जयपुर से भी ज्यादा फेमस थी बूंदी के इस राजपरिवार की गणगौर, फिर हुआ कुछ ऐसा…

Gangaur Festival 2023: गणगौर का पर्व राजस्थान में 2 हफ्तों तक भी मनाया जाता है. हालांकि राजस्थान के बूंदी जिले के राजपरिवार में गणगौर पर आंट लगी हुई है. बूंदी के हाड़ा परिवार में आज भी गणगौर पर्व की खुशी का इंतजार है.

Arjun Kapoor की बहन Anshula Kapoor ने बॉडीसूट में दिखाईं कमाल की अदाएं, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन करेगा आपको शॉक

कोटा. राजस्थान में गणगौर का पर्व (Gangaur Festival 2023) बहुत ही हर्षोल्लास से सभी लोग मनाते हैं. वहीं कई दिनों पहले से गणगौर की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. गणगौर पर बनने वाले गुणे हर घर में तैयार होने लगते हैं. महिलाएं इस दिन सज संवर कर गणगौर की पूजा करती हैं और गणगौर के गीत गाती है. गणगौर का यह पर्व राजस्थान में 2 हफ्तों तक भी मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें–Horoscope 23 March: कर्क, सिंह और कुंभ राशि वालों को मिलेगा धन लाभ, जानें अन्य राशि वालों का हाल

विशेष तौर पर राजपरिवारों में गणगौर का पर्व बहुत ही भव्यता के साथ मनाया जाता है, लेकिन राजस्थान के बूंदी जिले के राजपरिवार में गणगौर पर आंट लगी हुई है.

ये भी पढ़ें– लंबे समय तक कोरोना पीड़ित की यादाश्त पर गहरा असर, चेहरे और रास्ते पहचानने में मुश्किल, स्टडी में खुलासा

बूंदी के हाड़ा परिवार में आज भी गणगौर पर्व की खुशी का इंतजार है. गणगौर के दिन आंट होने से आज भी यह राजपरिवार गणगौर पर्व की खुशियों से दूर हैं.

ये भी पढ़ें–  Omicron के नए वेरिएंट ने बढ़ाई मुसीबत, जानें कितना है घातक; ये लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान

राज परिवार के सदस्य बलभद्र सिंह ने बताया कि किसी जमाने में हाड़ा परिवार की गणगौर इतनी प्रसिद्ध थी कि जयपुर से पहले बूंदी का नाम इसमें शामिल होता था. रियासतकाल में महाराव राजा बुध सिंह जब भी कहीं बाहर चले जाते थे, तो बूंदी का कामकाज महाराज जोध सिंह संभालते थे.

ये भी पढ़ें Stocks to Buy Today: इन 20 शेयरों से आज बाजार में होगी कमाई, इंट्राडे में BUY-SELL की बना लें स्‍ट्रैटजी

ये भी पढ़ें– Hindenburg Research का एक और धमाका, जैक डोर्सी की पेमेंट कंपनी Block Inc पर फ्रॉड का बड़ा आरोप

एक बार गणगौर के पर्व पर महाराव बुध सिंह दिल्ली गए हुए थे. उस समय गणगौर के उत्सव के दौरान बूंदी में महाराजा जोध सिंह गणगौर उत्सव में शामिल हुए और नाव में परिवार के सभी सदस्य गणगौर को लेकर तालाब पार कर रहे थे. इसी बीच गणगौर की सवारी का मदमस्त हाथी तालाब में उतर गया. नाव भी हाथी की आकार सी थी. हाथी ने नाव को पलट दिया, जिसमें गणगौर सहित राजपरिवार के सदस्य मारे गए. इस घटना के बाद से ही बूंदी के हाड़ा राजपरिवार में गणगौर का पर्व नहीं मनाया जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top